ट्रकों का फर्जीवाड़ा व चोरी कर क्रय-विक्रय करने का छत्तीसगढ़ राज्य के अब तक के सबसे बड़े मामले का भण्डाफोड़।
क्रय विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के अन्य 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। क्रय विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 06 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करने के साथ ही मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।मामले में अब तक 40 ट्रकों को किया गया है जप्त।
गिरोह द्वारा नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के परिवहन विभाग के आर.टी.ओ. एजेण्ट से मिली भगत कर करते थे फर्जी दस्तावेज तैयार। यह गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में सक्रिय रह कर दे रहे थे घटना को अंजाम।गिरोह द्वारा ट्रकों को लीज पर लेकर उनका फर्जी दस्तावेज तैयार कर, काट-फिट व डेटिंग पेटिंग कर, चेचिस नम्बर बदलकर किया जा रहा था विक्रय।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा विभिन्न राज्यों में छापेमारी व पता तलाश कर अब तक 11 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार तथा 40 ट्रकों को किया गया बरामद।गिरफ्तार 05 आरोपियों से 20 नग ट्रक, घटना से संबंधित नगदी रकम 7,50,000/- रूपये, 01 नग वोक्स वैगन कार क्रमांक बी आर/01/एफ टी/8380, 01 नग लैपटॉप, 08 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 5,45,00,000/- (पांच करोड़ पैंतालीस लाख रूपये) सहित ट्रकों का आर.सी.बुक, सहमति पत्र, कागजात एवं हिसाब-किताब का रजिस्टर व डायरी किया गया है जप्त।
अब तक मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 नग ट्रक, नगदी रकम सहित अन्य मशरूका जुमला कीमती लगभग कुल 11 करोड़ रूपये किया गया है जप्त। रायपुर पुलिस की कार्यवाही के मद््देनजर उत्तर प्रदेश व बिहार से विभिन्न ट्रांसपोटर्स द्वारा स्वयं के ट्रक के पतासाजी व बरामदगी के लिये किया जा रहा है सम्पर्क।आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 988/22 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। आरोपियों के निशानदेही पर अन्य ट्रकों को धारा 41(1़4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत जप्त किया जाकर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही।
ट्रकों का फर्जीवाड़ा व चोरी कर क्रय-विक्रय करने का छत्तीसगढ़ राज्य के अब तक के सबसे बड़े मामले का भण्डाफोड़।
क्रय विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के अन्य 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। क्रय विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 06 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करने के साथ ही मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।मामले में अब तक 40 ट्रकों को किया गया है जप्त।
गिरोह द्वारा नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के परिवहन विभाग के आर.टी.ओ. एजेण्ट से मिली भगत कर करते थे फर्जी दस्तावेज तैयार। यह गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में सक्रिय रह कर दे रहे थे घटना को अंजाम।गिरोह द्वारा ट्रकों को लीज पर लेकर उनका फर्जी दस्तावेज तैयार कर, काट-फिट व डेटिंग पेटिंग कर, चेचिस नम्बर बदलकर किया जा रहा था विक्रय।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा विभिन्न राज्यों में छापेमारी व पता तलाश कर अब तक 11 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार तथा 40 ट्रकों को किया गया बरामद।गिरफ्तार 05 आरोपियों से 20 नग ट्रक, घटना से संबंधित नगदी रकम 7,50,000/- रूपये, 01 नग वोक्स वैगन कार क्रमांक बी आर/01/एफ टी/8380, 01 नग लैपटॉप, 08 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 5,45,00,000/- (पांच करोड़ पैंतालीस लाख रूपये) सहित ट्रकों का आर.सी.बुक, सहमति पत्र, कागजात एवं हिसाब-किताब का रजिस्टर व डायरी किया गया है जप्त।
अब तक मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 नग ट्रक, नगदी रकम सहित अन्य मशरूका जुमला कीमती लगभग कुल 11 करोड़ रूपये किया गया है जप्त। रायपुर पुलिस की कार्यवाही के मद््देनजर उत्तर प्रदेश व बिहार से विभिन्न ट्रांसपोटर्स द्वारा स्वयं के ट्रक के पतासाजी व बरामदगी के लिये किया जा रहा है सम्पर्क।आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 988/22 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। आरोपियों के निशानदेही पर अन्य ट्रकों को धारा 41(1़4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत जप्त किया जाकर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही।