गर्लफ्रेंड से अवैध संबंध के शक में युवक ने प्रिंसिपल की हत्या:

post

बिलासपुर। जिले में गुरुवार की रात एक सनकी युवक ने
प्रिंसिपल की हत्या कर दी। युवक को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड से प्रिंसिपल
का अवैध संबंध है। जब प्रिंसिपल अपने घर के पोर्चे में दाखिल हुए तब ही
पीछे की ओर छिपा युवक निकल कर अंदर आया और प्रिंसिपल के सिर पर हथौड़े से
वार कर दिया। उसे लगा प्रिंसिपल की मौत नहीं हुई है तो उसने गमले को उठाकर
उनके सिर पर वार कर दिया। फिर अपने पास रखे ब्लेड से उनका गले पर भी वार
किया। जब तक पड़ोसी पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मामला तारबाहर
थाना क्षेत्र का है।





जानकारी के मुताबिक लिंक रोड निराला नगर के यश बैंक वाली गली में रहने
वाले प्रदीप श्रीवास्तव (62) पचपेड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में
प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी अनिता श्रीवास्तव भी तिफरा के
परसदा स्थित हाईस्कूल में प्राचार्य हैं। घर में दोनों पति-पत्नी रहते थे
और दो बच्चे शहर से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। गुरुवार की रात उनकी पत्नी
घर के ऊपरी मंजिल में थीं। उस समय प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च के पास थे। तभी
किसी अनजान युवक ने उनके सिर में हमला कर दिया। विवाद होने की आवाज सुनकर
सामने रहने वाले दीपक अग्रवाल की मां और भाई बाहर निकले। लेकिन, तब तक
हमलावर भाग गया था और प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च में खून से लथपथ पड़े थे।





इस घटना के बाद पुलिस की पूछताछ में मृतक प्रदीप के बड़े भाई अशोक
श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी मां गायत्री देवी के नाम पर पैतृक जमीन है और
बाजू की जमीन भी उनके ही नाम पर है, जिस पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने जमीन विवाद के चलते हत्या के संदेही युवक को भी पकड़ लिया था।
लेकिन, उससे पूछताछ में पता चला कि वारदात में वह शामिल नहीं है। पुलिस संदेहियों की धरपकड़ कर आरोपी तक पहुंचती। इससे पहले ही सरकंडा के
जोरापारा में रहने वाला उपेंद्र कौशिक (24) तारबाहर थाना सरेंडर करने पहुंच
गया। उसे देखकर पुलिस को पहले भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वही आरोपी है।


बिलासपुर। जिले में गुरुवार की रात एक सनकी युवक ने
प्रिंसिपल की हत्या कर दी। युवक को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड से प्रिंसिपल
का अवैध संबंध है। जब प्रिंसिपल अपने घर के पोर्चे में दाखिल हुए तब ही
पीछे की ओर छिपा युवक निकल कर अंदर आया और प्रिंसिपल के सिर पर हथौड़े से
वार कर दिया। उसे लगा प्रिंसिपल की मौत नहीं हुई है तो उसने गमले को उठाकर
उनके सिर पर वार कर दिया। फिर अपने पास रखे ब्लेड से उनका गले पर भी वार
किया। जब तक पड़ोसी पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मामला तारबाहर
थाना क्षेत्र का है।





जानकारी के मुताबिक लिंक रोड निराला नगर के यश बैंक वाली गली में रहने
वाले प्रदीप श्रीवास्तव (62) पचपेड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में
प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी अनिता श्रीवास्तव भी तिफरा के
परसदा स्थित हाईस्कूल में प्राचार्य हैं। घर में दोनों पति-पत्नी रहते थे
और दो बच्चे शहर से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। गुरुवार की रात उनकी पत्नी
घर के ऊपरी मंजिल में थीं। उस समय प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च के पास थे। तभी
किसी अनजान युवक ने उनके सिर में हमला कर दिया। विवाद होने की आवाज सुनकर
सामने रहने वाले दीपक अग्रवाल की मां और भाई बाहर निकले। लेकिन, तब तक
हमलावर भाग गया था और प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च में खून से लथपथ पड़े थे।





इस घटना के बाद पुलिस की पूछताछ में मृतक प्रदीप के बड़े भाई अशोक
श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी मां गायत्री देवी के नाम पर पैतृक जमीन है और
बाजू की जमीन भी उनके ही नाम पर है, जिस पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने जमीन विवाद के चलते हत्या के संदेही युवक को भी पकड़ लिया था।
लेकिन, उससे पूछताछ में पता चला कि वारदात में वह शामिल नहीं है। पुलिस संदेहियों की धरपकड़ कर आरोपी तक पहुंचती। इससे पहले ही सरकंडा के
जोरापारा में रहने वाला उपेंद्र कौशिक (24) तारबाहर थाना सरेंडर करने पहुंच
गया। उसे देखकर पुलिस को पहले भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वही आरोपी है।


...
...
...
...
...
...
...
...