नई दिल्ली. कॉस्ट्यूम
और फैशन ज्वैलरी बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी की शेयर बाजार में धमाकेदार
एंट्री हुई है। यह कंपनी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion
Jewellery) है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन लोगों का पैसा डबल कर दिया
है। आईपीओ में लोगों को कंपनी के शेयर 30 रुपये पर मिले। कंपनी के शेयर
BSE SME एक्सचेंज पर 57 रुपये पर लिस्ट हुए और 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के
साथ 59.85 रुपये पर पहुंच गए। यानी, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के
शेयरों ने 100% का मुनाफा कराया है।
पहले दिन ही कंपनी के शेयरों ने कराया तगड़ा फायदा
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी का पब्लिक इश्यू 7.8 करोड़ रुपये का है।
इनवेस्टर्स को IPO में कंपनी के शेयर 30 रुपये पर अलॉट हुए हैं और अब
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर तगड़े प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद 5
पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 59.85 रुपये पर हैं। कंपनी का आईपीओ 8
दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था और यह 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
रहा। कंपनी की आगे चलकर लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट बिजनेस में उतरने की योजना है।
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के आईपीओ में 4000 शेयर की एक लॉट थी। रिटेल
इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे।
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) शादियों और
त्योहारों जैसे विशेष मौकों के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी की बड़ी रेंज ऑफर
करती है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 110.53 लाख रुपये
था। इससे पहले के साल में कंपनी का मुनाफा 0.35 लाख रुपये था। वित्त वर्ष
2022 में कंपनी की टोटल इनकम 593.94 लाख रुपये थी। वहीं, वित्त वर्ष 2021
में कंपनी की टोटल इनकम 0.63 लाख रुपये थी। चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर
2022 तक कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 213.17 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी
की टोटल इनकम 1189.18 लाख रुपये रही है।
नई दिल्ली. कॉस्ट्यूम
और फैशन ज्वैलरी बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी की शेयर बाजार में धमाकेदार
एंट्री हुई है। यह कंपनी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion
Jewellery) है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन लोगों का पैसा डबल कर दिया
है। आईपीओ में लोगों को कंपनी के शेयर 30 रुपये पर मिले। कंपनी के शेयर
BSE SME एक्सचेंज पर 57 रुपये पर लिस्ट हुए और 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के
साथ 59.85 रुपये पर पहुंच गए। यानी, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के
शेयरों ने 100% का मुनाफा कराया है।
पहले दिन ही कंपनी के शेयरों ने कराया तगड़ा फायदा
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी का पब्लिक इश्यू 7.8 करोड़ रुपये का है।
इनवेस्टर्स को IPO में कंपनी के शेयर 30 रुपये पर अलॉट हुए हैं और अब
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर तगड़े प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद 5
पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 59.85 रुपये पर हैं। कंपनी का आईपीओ 8
दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था और यह 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
रहा। कंपनी की आगे चलकर लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट बिजनेस में उतरने की योजना है।
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के आईपीओ में 4000 शेयर की एक लॉट थी। रिटेल
इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे।
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) शादियों और
त्योहारों जैसे विशेष मौकों के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी की बड़ी रेंज ऑफर
करती है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 110.53 लाख रुपये
था। इससे पहले के साल में कंपनी का मुनाफा 0.35 लाख रुपये था। वित्त वर्ष
2022 में कंपनी की टोटल इनकम 593.94 लाख रुपये थी। वहीं, वित्त वर्ष 2021
में कंपनी की टोटल इनकम 0.63 लाख रुपये थी। चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर
2022 तक कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 213.17 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी
की टोटल इनकम 1189.18 लाख रुपये रही है।