हरिद्वार में मां गंगा में डुबकी लगाने से
अगर आपको सर्दी का डर सता रहा है, तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों। जी हां,
सर्दी भरे मौसम में एक युवक चंडीघाट में श्रद्धालुओं की ओर से गंगा में
डुबकी लगवाने का लुभावना ऑफर दे रहा है। भूपतवाला मुखिया गली निवासी मनोज
निषाद का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके है। मनोज श्रद्धालुओं से उनके
बदले गंगा में डुबकी लगाने का ऑफर दे रहा है। जिसके एवज में सिर्फ 10 रुपये
मांग रहा है। 25 सेकेंड के इस वीडियो में मनोज घाट पर सुरक्षा रैलिंग पर
बैठकर श्रद्धालुओं को तेज आवाज लगाकर बुलवा रहा है।
वीडियो में युवक बोल रहा है...भाइयों-बहनों आइए। आपके नाम की
डुबकी हम लगाएंगे इस सर्दी भरे मौसम में। अगर आप डुबकी नहीं लगाने चाहते,
अपना नाम बताइये। 10 रुपये की रसीद कटवाए। आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे।
इसका पुण्य आपको मिलेगा, लेकिन जो 10 रुपये आप देंगे हमको मिलेंगे।
मनोज सामाजिक कार्यकर्ता है, गरीब बच्चों को कपड़े देने के लिए मनोज रुपये
जुटा रहे थे। तब यह वीडियो बनाई गई थी। चंडीघाट के आसपास के बच्चों को गर्म
कपड़े देने के लिए रुपये जोड़ने थे।
हरिद्वार में कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे ने
हाईवे पर वाहनों की गति को भी थाम दिया। एक दिन की राहत के बाद फिर से
कोहरे ने धर्मनगरी को अपनी चपेट में ले लिया। कोहरा इतना घना था कि सड़क पर
कुछ ही दूर तक के वाहन नहीं दिखायी दे रहे थे।