दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी:

post

रायपुर। रायपुर
जिले में लोगों दस साल पुराने आधार कार्डाे का अपडेशन शिविर लगा कर किया
जा रहा है। आधार कार्डो के अपडेश्न से लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने
में सहुलियत होगी और वे दूसरी कई परेशानियों से भी बचेंगे। कलेक्टर डॉ
सर्वेश्वर भुरे के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में शिविर
लगा कर दस साल पहले बने आधार कार्डों में डेमोग्राफिक अपडेशन का काम किया
जा रहा है। जिले में अब तक 46 से अधिक शिविर लग चुके है। इन शिविरों में
साढ़े 15 हजार से अधिक लोगों के आधार कार्ड अपडेट किये गए है। कलेक्टर डॉ
भुरे ने आधार अपडेशन का काम तेजी से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील भी की है कि जिनका भी आधार कार्ड दस साल
पहले बना है वे उसे जल्द से जल्द अपडेट करा ले। अन्यथा सरकारी योजनाओ व
सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई के साथ दूसरी परेशानियों का भी सामना करना
पड़ सकता है।
जिले की ई-डीएम कीर्ति शर्मा ने बताया कि भारत के यूनिक
पहचान प्राधिकरण ने पिछले दस वर्षों के दौरान अपडेट नहीं हुए आधार
डॉक्यूमेंट -आधार कार्ड को अपडेट करना शुरू कर दिया है। रायपुर जिले में
अभनपुर क्षेत्र में केन्द्री, हसदा, तामासिवनी, खोरपा, बेन्द्री,
नायकबांधा, पिपरौद, पोंड, निमोरा, सारखी, सिवनी, आरंग क्षेत्र में भोथली,
चोरभ_ी, गुखेरा, कोरासी, अकोलीकला, रसोटा, खमतराई, कोसरंगी, परसकोल, कुरूद,
नारा में अब तक आधार अपडेशन शिविर लगाए जा चुके है। इसी तरह तिल्दा
क्षेत्र में चिचोली, सिनोधा, खपरीकला, सातबांवा, चांपा, तुलसीनेवर,
केवतारा, बुडेरा ,खौना, मोहरेंगा, रायखेड़ा और धरसींवा क्षेत्र में
धरसींवा, बोरियाकला, सांकरा, मानाबस्ती, कांदुल, तुलसी, संकरी, देवरी,
सिलयारीकुरूद, चरौदा, सिलतरा, पथरी, खुड़मुड़ी में आधार अपडेशन शिविर लगाए
गए है।
ई-डीएम ने बताया कि आधार नंबर व्यक्ति के पहचान के रूप में जारी
पहचान पत्र है। आधार नंबर के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं व् सेवाओं
का लाभ लिया जा रहा है। इन योजना और सेवाओं का लाभ निरंतर जारी रखने आधार
डॉक्यूमेंट के डाटा को अपडेट रखना चाहिए। आधार प्रमाणीकरण सत्यापन में किसी
तरह कि परेशानी ना हो, इसे देखते हुए प्राधिकरण ने ऐसे लोगों जिन्होंने 10
वर्ष पहले आधार डॉक्यूमेंट बनवाया था, लेकिन इसके बाद कभी अपडेट नहीं
कराया है, उन्हें आधार अपडेट कराने की अपील भी की है।


रायपुर। रायपुर
जिले में लोगों दस साल पुराने आधार कार्डाे का अपडेशन शिविर लगा कर किया
जा रहा है। आधार कार्डो के अपडेश्न से लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने
में सहुलियत होगी और वे दूसरी कई परेशानियों से भी बचेंगे। कलेक्टर डॉ
सर्वेश्वर भुरे के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में शिविर
लगा कर दस साल पहले बने आधार कार्डों में डेमोग्राफिक अपडेशन का काम किया
जा रहा है। जिले में अब तक 46 से अधिक शिविर लग चुके है। इन शिविरों में
साढ़े 15 हजार से अधिक लोगों के आधार कार्ड अपडेट किये गए है। कलेक्टर डॉ
भुरे ने आधार अपडेशन का काम तेजी से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील भी की है कि जिनका भी आधार कार्ड दस साल
पहले बना है वे उसे जल्द से जल्द अपडेट करा ले। अन्यथा सरकारी योजनाओ व
सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई के साथ दूसरी परेशानियों का भी सामना करना
पड़ सकता है।
जिले की ई-डीएम कीर्ति शर्मा ने बताया कि भारत के यूनिक
पहचान प्राधिकरण ने पिछले दस वर्षों के दौरान अपडेट नहीं हुए आधार
डॉक्यूमेंट -आधार कार्ड को अपडेट करना शुरू कर दिया है। रायपुर जिले में
अभनपुर क्षेत्र में केन्द्री, हसदा, तामासिवनी, खोरपा, बेन्द्री,
नायकबांधा, पिपरौद, पोंड, निमोरा, सारखी, सिवनी, आरंग क्षेत्र में भोथली,
चोरभ_ी, गुखेरा, कोरासी, अकोलीकला, रसोटा, खमतराई, कोसरंगी, परसकोल, कुरूद,
नारा में अब तक आधार अपडेशन शिविर लगाए जा चुके है। इसी तरह तिल्दा
क्षेत्र में चिचोली, सिनोधा, खपरीकला, सातबांवा, चांपा, तुलसीनेवर,
केवतारा, बुडेरा ,खौना, मोहरेंगा, रायखेड़ा और धरसींवा क्षेत्र में
धरसींवा, बोरियाकला, सांकरा, मानाबस्ती, कांदुल, तुलसी, संकरी, देवरी,
सिलयारीकुरूद, चरौदा, सिलतरा, पथरी, खुड़मुड़ी में आधार अपडेशन शिविर लगाए
गए है।
ई-डीएम ने बताया कि आधार नंबर व्यक्ति के पहचान के रूप में जारी
पहचान पत्र है। आधार नंबर के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं व् सेवाओं
का लाभ लिया जा रहा है। इन योजना और सेवाओं का लाभ निरंतर जारी रखने आधार
डॉक्यूमेंट के डाटा को अपडेट रखना चाहिए। आधार प्रमाणीकरण सत्यापन में किसी
तरह कि परेशानी ना हो, इसे देखते हुए प्राधिकरण ने ऐसे लोगों जिन्होंने 10
वर्ष पहले आधार डॉक्यूमेंट बनवाया था, लेकिन इसके बाद कभी अपडेट नहीं
कराया है, उन्हें आधार अपडेट कराने की अपील भी की है।


...
...
...
...
...
...
...
...