बोलरो से टच हुई मोटरसाइकिल, युवक ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा:

post

रायगढ़. जिले के कापू में विगत दिनों बोलेरो और
मोटरसाइकिल में टच हो जाने से आई हल्की सी खरोच को लेकर बोलेरो चालक और
उसके साथियों ने घर में जाकर बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने मारपीट
करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

दरअसल, एक जनवरी की रात घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल से बोलेरो में हल्का
टच होने से बोलेरो में हल्की खरोच आ गई. इसके कारण बोलेरो चालक ने
मोटरसाइकिल वाले से लड़ाई-झगड़ा कर वहां से चला गया. कुछ देर बाद 2 बाइक में
बोलेरो चालक राजेश एक्का अपने साथियों के साथ वापस मोटरसाइकिल चालक के घर
में आया और बोलेरो से मोटर साइकिल के टकराने वाली बात को लेकर गाली-गलौज
करते हुए सभी ने बुजुर्ग और उनके घर वालों की पिटाई कर दी.

वहीं इस घटना में गणेशी यादव, परशु यादव, पवन को चोटें आई थी. साथ ही
आरोपियों के मारपीट के कारण गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग परशुराम यादव की
इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी रिपोर्ट के बाद कापू पुलिस ने तत्काल
कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और सभी आरोपियों को
गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा और बाइक को जब्त करते हुए न्यायिक
रिमांड पर जेल भेज दिया है.


रायगढ़. जिले के कापू में विगत दिनों बोलेरो और
मोटरसाइकिल में टच हो जाने से आई हल्की सी खरोच को लेकर बोलेरो चालक और
उसके साथियों ने घर में जाकर बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने मारपीट
करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

दरअसल, एक जनवरी की रात घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल से बोलेरो में हल्का
टच होने से बोलेरो में हल्की खरोच आ गई. इसके कारण बोलेरो चालक ने
मोटरसाइकिल वाले से लड़ाई-झगड़ा कर वहां से चला गया. कुछ देर बाद 2 बाइक में
बोलेरो चालक राजेश एक्का अपने साथियों के साथ वापस मोटरसाइकिल चालक के घर
में आया और बोलेरो से मोटर साइकिल के टकराने वाली बात को लेकर गाली-गलौज
करते हुए सभी ने बुजुर्ग और उनके घर वालों की पिटाई कर दी.

वहीं इस घटना में गणेशी यादव, परशु यादव, पवन को चोटें आई थी. साथ ही
आरोपियों के मारपीट के कारण गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग परशुराम यादव की
इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी रिपोर्ट के बाद कापू पुलिस ने तत्काल
कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और सभी आरोपियों को
गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा और बाइक को जब्त करते हुए न्यायिक
रिमांड पर जेल भेज दिया है.


...
...
...
...
...
...
...
...