Raaz फिल्म में डरावनी चीख से सबको डराने वाली भूतनी, गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर:

post

बिपाशा बसु की राज
फिल्म तो सबने देखी ही होगी, इस फिल्म को देखकर आज भी लोग डर जाते हैं और
अकेले कहीं जाने से डरते हैं. फिल्म में जो भूतनी थी, उसकी चीखें सुनकर
लोगों की सांसे थाम जाती थी. ऐसे में आपको पता है कि आखिर ये भूतनी यानी
मालिनी शर्मा आजकर क्या कर रही हैं. अगर नहीं तो चलिए बताते हैं.

Raaz Film Ghost

मालिनी
शर्मा ने बतौर मॉडल अपना काम शुरू किया था. बाद में उन्हें फिल्मों के
साथ-साथ कई सीरियल्स के भी ऑफर मिले. उन्होंने सावन में लग गई आग, क्या
सूरत है, रांझर, कितनी अकेली और राज जैसी फिल्मों में काम किया है.

Raaz Film Ghost

उनके
काम के लिए साल 2003 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए जी सिने
अवॉर्ड भी मिला था. लव लाइफ की बात करें तो मालिनी ने मॉडल प्रियांशु
चटर्जी से शादी की थी, हालांकि 2001 में उनका तलाक हो गया.

Raaz Film Ghost

मालिनी
ने राज फिल्म के बाद ही पिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और आज वो
गुमनामी की जिंदगी जी रही है. अब न तो एक्ट्रेस कैमरे के सामने आती हैं, न
ही कहीं स्पॉट की जाती है.

Raaz Film Ghost

राज
फिल्म में मालिनी को भटकती आत्मा के रूप में दिखाया गया है, जो संजना को
तंग करती है. झूमर से खून गिरने का सीन हो या फिर प्रोफेसर के शरीर में
घुसकर जंगल में डराना. इन सब किरदार में एक्ट्रेस ने कमाल का काम किया है.


बिपाशा बसु की राज
फिल्म तो सबने देखी ही होगी, इस फिल्म को देखकर आज भी लोग डर जाते हैं और
अकेले कहीं जाने से डरते हैं. फिल्म में जो भूतनी थी, उसकी चीखें सुनकर
लोगों की सांसे थाम जाती थी. ऐसे में आपको पता है कि आखिर ये भूतनी यानी
मालिनी शर्मा आजकर क्या कर रही हैं. अगर नहीं तो चलिए बताते हैं.

Raaz Film Ghost

मालिनी
शर्मा ने बतौर मॉडल अपना काम शुरू किया था. बाद में उन्हें फिल्मों के
साथ-साथ कई सीरियल्स के भी ऑफर मिले. उन्होंने सावन में लग गई आग, क्या
सूरत है, रांझर, कितनी अकेली और राज जैसी फिल्मों में काम किया है.

Raaz Film Ghost

उनके
काम के लिए साल 2003 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए जी सिने
अवॉर्ड भी मिला था. लव लाइफ की बात करें तो मालिनी ने मॉडल प्रियांशु
चटर्जी से शादी की थी, हालांकि 2001 में उनका तलाक हो गया.

Raaz Film Ghost

मालिनी
ने राज फिल्म के बाद ही पिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और आज वो
गुमनामी की जिंदगी जी रही है. अब न तो एक्ट्रेस कैमरे के सामने आती हैं, न
ही कहीं स्पॉट की जाती है.

Raaz Film Ghost

राज
फिल्म में मालिनी को भटकती आत्मा के रूप में दिखाया गया है, जो संजना को
तंग करती है. झूमर से खून गिरने का सीन हो या फिर प्रोफेसर के शरीर में
घुसकर जंगल में डराना. इन सब किरदार में एक्ट्रेस ने कमाल का काम किया है.


...
...
...
...
...
...
...
...