जशपुरनगर. बीते एक जनवरी से बस्तर
नारायणपुर क्षेत्र में हिन्दू आदिवासी और इशाई मिशनरी दोनों ही समुदाय
धर्मांतरण को लेकर आमने सामने देखे जा रहे हैं।विवाद कुछ इस तरह बढ़ गया है
कि पूरे क्षेत्र में लॉ इन ऑडर की स्थिति बनी हुई है।अब इसका असर पूरे
प्रदेश में देखने को मिलने लगा है।इस पूरे घटना में विपक्ष भी सरकार को
घेरने में कोई कसर नही छिड़ रही है लगातार धर्मांतरण मुद्दे को पूरे प्रदेश
में तूल देने में लग गयी है।बता दें कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के
बैनर तले राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत भी
इस मुद्दे पर अब सड़क में उतर गए हैं।बस्तर
नारायणपुर की घटना के बाद हिन्दू आदिवासी समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी के
बाद गणेश राम भगत काफी नाराज देखे जा रहे हैं।जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर
तले आज जशपुर मुख्यालय में हजारों आदिवासी समाज के लोगों के साथ रैली निकाल
कर बस्तर में गिरफ्तार किए गये हिन्दू आदिवासियों को रिहा करने की मांग
करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपा।रैली में
धर्मांतरण बन्द करने के अलावा सरकार विरोधी नारे भी खूब जोर से
लगे।कांग्रेस सरकार आदिवासी विरोधी है,धर्मांतरित ईसाइयों की गुंडागर्दी
नही चलेगी जैसे नारे भी खूब जोर से लगे।
मीडिया से चर्चा करते हुए जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक
गणेश राम भगत ने कहा कि बस्तर नारायणपुर क्षेत्र में इशाई मिशनरी के
समर्थन में कांग्रेस सरकार हिन्दू आदिवासियों को पड़तारित कर रही है और पूरे
प्रदेश में सीधे साधे आदिवासीयों का धर्मांतरण हो रहा है।धर्मांतरण का
विरोध करने वाले हमारे आदिवासियों को बस्तर में पीटा जा रहा है जेल में
ठूंस दिया जा रहा है।पूरा बस्तर जल रहा है लेकिन अब हम आदिवासी समाज चुप
रहने वाले नही हैं।आदिवासी समाज से यह सरकार चल रही है सरकार आदिवासी
विरोधी काम कर रही है हम लोग कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते
हैं।श्री भगत ने सरकार पर आगे और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार
प्रदेश को ईसाइयत राज्य बनाना चाहती है जो हम हरगिज होने नही देंगे।
सुरक्षा मंच द्वारा सौंपा गया ज्ञापन।
जशपुरनगर. बीते एक जनवरी से बस्तर
नारायणपुर क्षेत्र में हिन्दू आदिवासी और इशाई मिशनरी दोनों ही समुदाय
धर्मांतरण को लेकर आमने सामने देखे जा रहे हैं।विवाद कुछ इस तरह बढ़ गया है
कि पूरे क्षेत्र में लॉ इन ऑडर की स्थिति बनी हुई है।अब इसका असर पूरे
प्रदेश में देखने को मिलने लगा है।इस पूरे घटना में विपक्ष भी सरकार को
घेरने में कोई कसर नही छिड़ रही है लगातार धर्मांतरण मुद्दे को पूरे प्रदेश
में तूल देने में लग गयी है।बता दें कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के
बैनर तले राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत भी
इस मुद्दे पर अब सड़क में उतर गए हैं।बस्तर
नारायणपुर की घटना के बाद हिन्दू आदिवासी समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी के
बाद गणेश राम भगत काफी नाराज देखे जा रहे हैं।जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर
तले आज जशपुर मुख्यालय में हजारों आदिवासी समाज के लोगों के साथ रैली निकाल
कर बस्तर में गिरफ्तार किए गये हिन्दू आदिवासियों को रिहा करने की मांग
करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपा।रैली में
धर्मांतरण बन्द करने के अलावा सरकार विरोधी नारे भी खूब जोर से
लगे।कांग्रेस सरकार आदिवासी विरोधी है,धर्मांतरित ईसाइयों की गुंडागर्दी
नही चलेगी जैसे नारे भी खूब जोर से लगे।
मीडिया से चर्चा करते हुए जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक
गणेश राम भगत ने कहा कि बस्तर नारायणपुर क्षेत्र में इशाई मिशनरी के
समर्थन में कांग्रेस सरकार हिन्दू आदिवासियों को पड़तारित कर रही है और पूरे
प्रदेश में सीधे साधे आदिवासीयों का धर्मांतरण हो रहा है।धर्मांतरण का
विरोध करने वाले हमारे आदिवासियों को बस्तर में पीटा जा रहा है जेल में
ठूंस दिया जा रहा है।पूरा बस्तर जल रहा है लेकिन अब हम आदिवासी समाज चुप
रहने वाले नही हैं।आदिवासी समाज से यह सरकार चल रही है सरकार आदिवासी
विरोधी काम कर रही है हम लोग कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते
हैं।श्री भगत ने सरकार पर आगे और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार
प्रदेश को ईसाइयत राज्य बनाना चाहती है जो हम हरगिज होने नही देंगे।
सुरक्षा मंच द्वारा सौंपा गया ज्ञापन।