मुंबई. ऊर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक्स से आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा
में आ जाती हैं. आए दिन उनकी फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो
जाती हैं. अपने अतरंगी अंदाज से ऊर्फी जावेद काफी सुर्खियां बटोरती हैं.
फैंस को उर्फी जावेद के ये लुक्स काफी पसंद आते हैं. हालांकि कुछ लोगों ने
ट्रोल भी करते हैं. बीजेपी नेत्री चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद पर अश्लीलता
फैलाने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से दोनों की कोल्ड वॉर
शुरू हो गई. अब इस कोल्ड वॉर में नया मोड़ आया है.
मेरी डीपी धांसू
उर्फी जावेद ने इस बार चित्रा वाघ का मजाक उड़ाते
हुए एक मजोदार ट्वीट किया है. लिखती हैं मेरी डीपी इतनी धांसू, चित्रा मेरी
सासू. उर्फी के इस ट्वीट के बाद से मीम्स का सैलाब आ गया. लोगों की हंसी
ना थमे ऐसे रिप्लाई आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं लोगों के रिएक्शन पर.
यूजर्स के मजेदार कमेंट-
एक यूजर ने इस पर कमेंट किया बस कर उर्फी…बेचारी चित्रा जी रो देंगी इस
पर. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया उर्फी जी आप भाजपा ज्वाइन कर लो फिर
चित्रु आपकी बेस्ट फ्रेंड बन जाएगी.वहीं तीसरे यूजर ने मजे में लिखा चित्रा
तुने ये क्या कर दिया…बिन ब्याही को बहू बना दिया.