कोटा. राजस्थान में इन दिनों अनोखी शादियों का क्रेज
बढ़ा है। एक ऐसी अनोखी शादी कोटा के इटावा कस्बे में हुई। जहां अपनी
दुल्हनिया को ब्याहने हेलीकॉप्टर में दूल्हा बारात लेकर गया। दूल्हे के
पिता की इच्छा थी कि बेटा बहू को लेने हेलीकॉप्टर से जाए। इसलिए गुुरुवार
को हेलीकॉप्टर से दूल्हे की बारात पहुंची।
कोटा से इटावा आई थी बारात
दरअसल, कृष्ण मुरारी
प्रजापति प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है। कोटा में मौर्य नगर धर्मपुरा रोड़
इलाके में रहते हैं। मुरारी के दो बेटे व एक बेटी है। इनमें से दो की शादी
हो चुकी। सबसे छोटे बेटे सुनील की शादी इटावा निवासी रेखा से हुई है। रेखा
बीएड की तैयारी कर रही है। जबकि सुनील एमए की पढ़ाई के बाद आईटीआई कर
चुका। अब पिता के साथ प्रॉपर्टी का काम संभालता है। 26 जनवरी के दिन दोनों
के फेरे थे। ऐसे में बारात कोटा से इटावा के लिए रवाना हुई। दूल्हा
हेलीकॉप्टर से पहुंचा।
दादा और दादी भी बैठे हेलीकॉप्टर में
गुरुवार दोपहर
3 बजे करीब हेलीकॉप्टर ने कोटा के गुड़ला से उड़ान भरी। और 15 मिनट बाद
करीब सवा तीन बजे इटावा पहुंच गया। हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके दादा
रामगोपाल, दादी रामभरोसी और 6 साल का भांजा सिद्धार्थ मौजूद रहा। इटावा
पहुंचते ही ग्राउंड पर लोगों का हुजूम उमड़ गया।
कोटा. राजस्थान में इन दिनों अनोखी शादियों का क्रेज
बढ़ा है। एक ऐसी अनोखी शादी कोटा के इटावा कस्बे में हुई। जहां अपनी
दुल्हनिया को ब्याहने हेलीकॉप्टर में दूल्हा बारात लेकर गया। दूल्हे के
पिता की इच्छा थी कि बेटा बहू को लेने हेलीकॉप्टर से जाए। इसलिए गुुरुवार
को हेलीकॉप्टर से दूल्हे की बारात पहुंची।
कोटा से इटावा आई थी बारात
दरअसल, कृष्ण मुरारी
प्रजापति प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है। कोटा में मौर्य नगर धर्मपुरा रोड़
इलाके में रहते हैं। मुरारी के दो बेटे व एक बेटी है। इनमें से दो की शादी
हो चुकी। सबसे छोटे बेटे सुनील की शादी इटावा निवासी रेखा से हुई है। रेखा
बीएड की तैयारी कर रही है। जबकि सुनील एमए की पढ़ाई के बाद आईटीआई कर
चुका। अब पिता के साथ प्रॉपर्टी का काम संभालता है। 26 जनवरी के दिन दोनों
के फेरे थे। ऐसे में बारात कोटा से इटावा के लिए रवाना हुई। दूल्हा
हेलीकॉप्टर से पहुंचा।
दादा और दादी भी बैठे हेलीकॉप्टर में
गुरुवार दोपहर
3 बजे करीब हेलीकॉप्टर ने कोटा के गुड़ला से उड़ान भरी। और 15 मिनट बाद
करीब सवा तीन बजे इटावा पहुंच गया। हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके दादा
रामगोपाल, दादी रामभरोसी और 6 साल का भांजा सिद्धार्थ मौजूद रहा। इटावा
पहुंचते ही ग्राउंड पर लोगों का हुजूम उमड़ गया।