रायपुर, इस बजट
में कर्मचारियों को कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। राज्य सरकार बजट में कुछ
बड़े प्रावधान कर्मचारी हित में करने जा रही है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट
के मुताबिक मंत्रालय में नए बजट पर मंथन चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो 4
लाख 8 हजार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है।
इस साल बजट में उन्हें गृह भाड़ा भत्ता देने की या एचआरए बढ़ाकर 8 से 10
प्रतिशत करने पर विचार किया जा रहा है। दोनों ही प्रस्तावों पर वित्त
विभाग आर्थिक हालात खंगाल रहा है। नए बजट में इसकी घोषणा होने की संभावना
है।
सातवें वेतनमान के अनुसार शहरों में 18 व ग्रामीण इलाकों में 9 प्रतिशत
एचआर देने का प्रावधान है। यह 1 जनवरी 2016 से लागू है, लेकिन उन्हें एचआरए
छठे वेतनमान के अनुसार ही दिया जा रहा है। वहीं, अखिल भारतीय सेवा के
अधिकारियों व केंद्रीय कर्मचारियों को 18 फीसदी की दर से मूल वेतन पर मकान
भाड़ा भत्ता मिलता है। सरकार के एचआर के मापदंडों के मुताबिक 10 लाख या
उससे अधिक आबादी वाले शहरों के अधिकारियों कर्मचारियों को जो अपने मकान या
किराए के मकान में रहते हैं। उन्हें मूल वेतन पर 10 प्रतिशत एचआरए मिलता
है। जबकि पांच लाख से कम जनसंख्या में रहने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों
को सात प्रतिशत की दर से दिया जाता है।
सातवें वेतनमान
में 17 पे लेवल बनाए गए थे। सात और दस प्रतिशत के अनुसार 1 जनवरी 2016 से
जब से सातवां वेतनमान लागू हुआ है। तब से लेकर जून 2022 तक इसकी गणना (CG
Budget Gift) की गई है।
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जिधर देखो उधर सिर्फ पठान का ही परचम
लहरा रहा है. शाहरुख की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है. 4 साल
बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है. पठान के
लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई में अद्भुत है.
पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं.
इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर
अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन
लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है.
https://jantaserishta.com/entertainment/dust-off-the-big-movies-the-pace-of-the-film-pathan-has-not-stopped-know-the-latest-updates-1983143
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जिधर देखो उधर सिर्फ पठान का ही परचम
लहरा रहा है. शाहरुख की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है. 4 साल
बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है. पठान के
लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई में अद्भुत है.
पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं.
इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर
अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन
लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है.
Also Read - कौन हैं राधिका सेठ, जिसकी बोल्डनेस के आगे उर्फी जावेद भी हैं
फेल, Photos देख मदहोश हुए फैंस
इस बार वीकेंड भी पठान के नाम रहा. शाहरुख खान की फिल्म ने वीकेंड पर भी
ताबड़तोड़ कमाई की. पठान के 5वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आने लगे
हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शुरुआती रुझानों के अनुसार,
पठान ने रविवार 29 जनवरी को करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई करके फिर से
इतिहास रचा है.
रविवार की छुट्टी का भी पठान को भरपूर फायदा मिला है. दुनियाभर में पठान की
गूंज है. रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें
दिन 550 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है. महज 5 दिन में 550 करोड़ की
कमाई करना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है.
Also Read - नेहा भसीन की हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस देख फैंस हुए
बेकाबू, तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया हाथ पर बना स्कॉर्पियो टैटू
बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ने साबित कर दिया है कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के
रियल बादशाह हैं. लंबे समय से बॉलीवुड बड़े हिट को तरस रहा था, ज्यादातर
फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिल रहे थे. ऐसे में
शाहरुख की पठान ने सिनेमा जगत को जीवनदान दे दिया है.
पठान के लिए लोगों का क्रेज इस हद तक बढ़ गया है कि लोग थियेटर्स के अंदर
खुशी से पटाखे जलाने पर मजबूर हो गए. सीट्स पर खड़े होकर नाचने से कई
सिनेमाघरों की कुर्सियां तक टूट गई हैं. पठान ने तो कुर्सियों की पेटी
बांधने को कहा था लेकिन शाहरुख के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि
सिनेमाघरों की कुर्सियां ही टूटने लगी हैं. क्या कभी किसी स्टार या फिल्म
के लिए ऐसा दीवानापन देखा है?
https://jantaserishta.com/entertainment/dust-off-the-big-movies-the-pace-of-the-film-pathan-has-not-stopped-know-the-latest-updates-1983143
रायपुर, इस बजट
में कर्मचारियों को कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। राज्य सरकार बजट में कुछ
बड़े प्रावधान कर्मचारी हित में करने जा रही है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट
के मुताबिक मंत्रालय में नए बजट पर मंथन चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो 4
लाख 8 हजार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है।
इस साल बजट में उन्हें गृह भाड़ा भत्ता देने की या एचआरए बढ़ाकर 8 से 10
प्रतिशत करने पर विचार किया जा रहा है। दोनों ही प्रस्तावों पर वित्त
विभाग आर्थिक हालात खंगाल रहा है। नए बजट में इसकी घोषणा होने की संभावना
है।
सातवें वेतनमान के अनुसार शहरों में 18 व ग्रामीण इलाकों में 9 प्रतिशत
एचआर देने का प्रावधान है। यह 1 जनवरी 2016 से लागू है, लेकिन उन्हें एचआरए
छठे वेतनमान के अनुसार ही दिया जा रहा है। वहीं, अखिल भारतीय सेवा के
अधिकारियों व केंद्रीय कर्मचारियों को 18 फीसदी की दर से मूल वेतन पर मकान
भाड़ा भत्ता मिलता है। सरकार के एचआर के मापदंडों के मुताबिक 10 लाख या
उससे अधिक आबादी वाले शहरों के अधिकारियों कर्मचारियों को जो अपने मकान या
किराए के मकान में रहते हैं। उन्हें मूल वेतन पर 10 प्रतिशत एचआरए मिलता
है। जबकि पांच लाख से कम जनसंख्या में रहने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों
को सात प्रतिशत की दर से दिया जाता है।
सातवें वेतनमान
में 17 पे लेवल बनाए गए थे। सात और दस प्रतिशत के अनुसार 1 जनवरी 2016 से
जब से सातवां वेतनमान लागू हुआ है। तब से लेकर जून 2022 तक इसकी गणना (CG
Budget Gift) की गई है।
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जिधर देखो उधर सिर्फ पठान का ही परचम
लहरा रहा है. शाहरुख की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है. 4 साल
बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है. पठान के
लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई में अद्भुत है.
पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं.
इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर
अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन
लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है.
https://jantaserishta.com/entertainment/dust-off-the-big-movies-the-pace-of-the-film-pathan-has-not-stopped-know-the-latest-updates-1983143
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जिधर देखो उधर सिर्फ पठान का ही परचम
लहरा रहा है. शाहरुख की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है. 4 साल
बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है. पठान के
लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई में अद्भुत है.
पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं.
इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर
अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन
लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है.
Also Read - कौन हैं राधिका सेठ, जिसकी बोल्डनेस के आगे उर्फी जावेद भी हैं
फेल, Photos देख मदहोश हुए फैंस
इस बार वीकेंड भी पठान के नाम रहा. शाहरुख खान की फिल्म ने वीकेंड पर भी
ताबड़तोड़ कमाई की. पठान के 5वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आने लगे
हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शुरुआती रुझानों के अनुसार,
पठान ने रविवार 29 जनवरी को करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई करके फिर से
इतिहास रचा है.
रविवार की छुट्टी का भी पठान को भरपूर फायदा मिला है. दुनियाभर में पठान की
गूंज है. रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें
दिन 550 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है. महज 5 दिन में 550 करोड़ की
कमाई करना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है.
Also Read - नेहा भसीन की हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस देख फैंस हुए
बेकाबू, तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया हाथ पर बना स्कॉर्पियो टैटू
बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ने साबित कर दिया है कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के
रियल बादशाह हैं. लंबे समय से बॉलीवुड बड़े हिट को तरस रहा था, ज्यादातर
फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिल रहे थे. ऐसे में
शाहरुख की पठान ने सिनेमा जगत को जीवनदान दे दिया है.
पठान के लिए लोगों का क्रेज इस हद तक बढ़ गया है कि लोग थियेटर्स के अंदर
खुशी से पटाखे जलाने पर मजबूर हो गए. सीट्स पर खड़े होकर नाचने से कई
सिनेमाघरों की कुर्सियां तक टूट गई हैं. पठान ने तो कुर्सियों की पेटी
बांधने को कहा था लेकिन शाहरुख के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि
सिनेमाघरों की कुर्सियां ही टूटने लगी हैं. क्या कभी किसी स्टार या फिल्म
के लिए ऐसा दीवानापन देखा है?
https://jantaserishta.com/entertainment/dust-off-the-big-movies-the-pace-of-the-film-pathan-has-not-stopped-know-the-latest-updates-1983143