दिल्ली। फ्लाइट्स में हंगामे का क्रम थमता नहीं दिख रहा है. अब विस्तारा की फ्लाइट में बवाल का मामला सामने आया है. इटली की अबू धाबी से मुंबई आने वाली फ्लाइट में एक महिला ने केबिन क्रू से मारपीट की. इतना ही नहीं उसने फ्लाइट में कपड़े भी उतार दिए. मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है. वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर जोर दे रही थी. क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई और केबिन क्रू से मारपीट करने लगी. उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी.
दिल्ली। फ्लाइट्स में हंगामे का क्रम थमता नहीं दिख रहा है. अब विस्तारा की फ्लाइट में बवाल का मामला सामने आया है. इटली की अबू धाबी से मुंबई आने वाली फ्लाइट में एक महिला ने केबिन क्रू से मारपीट की. इतना ही नहीं उसने फ्लाइट में कपड़े भी उतार दिए. मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है. वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर जोर दे रही थी. क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई और केबिन क्रू से मारपीट करने लगी. उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी.