मुंबई. उर्फी
जावेद केवल अपने बोल्ड कपड़ों से ही नहीं जातीं उनके बयान भी काफी बेबाक
होते हैं। ट्विटर पर पिछले कुछ समय से वह लगातार सक्रिय देखी जा रही हैं।
जहां वो ट्रोल्स को भी सबक सिखाने में पीछे नहीं रहतीं। इंटरनेट सेंसेशन
उर्फी ने ट्रोल्स को याद दिलाया कि यह लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने यह भी
कहा कि वह एक नास्तिक हैं और इस्लाम फॉलो नहीं करतीं। उर्फी ने ये ट्वीट तब
किया जब खबर आई कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है। याद
दिला दें कि उर्फी मूलत: लखनऊ की रहने वाली हैं।
लखनऊ का नाम बदलने की खबर पर बोलीं उर्फी
उर्फी ने सबसे पहले एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि
लखनऊ का नाम जल्द ही लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है? योगी आदित्यनाथ के ट्वीट
से संकेत मिले हैं। उर्फी ने कहा, ‘फायदा बताओ कोई इसका? मैं एक
लोकतांत्रिक देश में रहना चाहती हूं। ना हिंदू राष्ट्र ना ही मुस्लिम
राष्ट्र।‘
इस्लाम को नहीं मानतीं उर्फी
उर्फी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ट्रोल करने लगे तो उन्होंने फिर लिखा,
‘इससे पहले कि हिंदू कंटरपंथी मुझ पर हमला करना शुरू करें मैं आप सभी को
बता दूं कि मैं असल म इस्लाम या किसी भी धर्म को नहीं मानती हूं। मैं नहीं
चाहती हूं कि लोग अपने धर्म के कारण लड़ें।‘
यूजर्स को भी दिया जवाब
एक यूजर के ट्वीट पर उर्फी ने जवाब दिया, ‘मैं नास्तिक हूं, ये मेरा स्टैंड
है।‘ जब एक यूजर ने लिखा कि वह ‘मोहम्मद‘ का मजाक उड़ा रही हैं तो उर्फी
कहती हैं, ‘मैं इस्लाम को नहीं मानती, ये मोहम्मद का मजाक उड़ाना कैसे हो
गया? अब तुम जरूर जोक कर रही हो।‘ जब एक यूजर ने कहा कि देश को हिंदू
राष्ट्र क्यों नहीं होना चाहिए तो उर्फी लिखती हैं, ‘क्योंकि यह एक
लोकतांत्रिक देश है, लोकतांत्रिक। लेकिन तुम किसी दूसरे ग्रह पर जाकर
हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए स्वतंत्र हो।‘
मुंबई. उर्फी
जावेद केवल अपने बोल्ड कपड़ों से ही नहीं जातीं उनके बयान भी काफी बेबाक
होते हैं। ट्विटर पर पिछले कुछ समय से वह लगातार सक्रिय देखी जा रही हैं।
जहां वो ट्रोल्स को भी सबक सिखाने में पीछे नहीं रहतीं। इंटरनेट सेंसेशन
उर्फी ने ट्रोल्स को याद दिलाया कि यह लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने यह भी
कहा कि वह एक नास्तिक हैं और इस्लाम फॉलो नहीं करतीं। उर्फी ने ये ट्वीट तब
किया जब खबर आई कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है। याद
दिला दें कि उर्फी मूलत: लखनऊ की रहने वाली हैं।
लखनऊ का नाम बदलने की खबर पर बोलीं उर्फी
उर्फी ने सबसे पहले एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि
लखनऊ का नाम जल्द ही लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है? योगी आदित्यनाथ के ट्वीट
से संकेत मिले हैं। उर्फी ने कहा, ‘फायदा बताओ कोई इसका? मैं एक
लोकतांत्रिक देश में रहना चाहती हूं। ना हिंदू राष्ट्र ना ही मुस्लिम
राष्ट्र।‘
इस्लाम को नहीं मानतीं उर्फी
उर्फी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ट्रोल करने लगे तो उन्होंने फिर लिखा,
‘इससे पहले कि हिंदू कंटरपंथी मुझ पर हमला करना शुरू करें मैं आप सभी को
बता दूं कि मैं असल म इस्लाम या किसी भी धर्म को नहीं मानती हूं। मैं नहीं
चाहती हूं कि लोग अपने धर्म के कारण लड़ें।‘
यूजर्स को भी दिया जवाब
एक यूजर के ट्वीट पर उर्फी ने जवाब दिया, ‘मैं नास्तिक हूं, ये मेरा स्टैंड
है।‘ जब एक यूजर ने लिखा कि वह ‘मोहम्मद‘ का मजाक उड़ा रही हैं तो उर्फी
कहती हैं, ‘मैं इस्लाम को नहीं मानती, ये मोहम्मद का मजाक उड़ाना कैसे हो
गया? अब तुम जरूर जोक कर रही हो।‘ जब एक यूजर ने कहा कि देश को हिंदू
राष्ट्र क्यों नहीं होना चाहिए तो उर्फी लिखती हैं, ‘क्योंकि यह एक
लोकतांत्रिक देश है, लोकतांत्रिक। लेकिन तुम किसी दूसरे ग्रह पर जाकर
हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए स्वतंत्र हो।‘