ड्रामा क्वीन कहलाने वालीं राखी सावंत इन दिनों
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। राखी ने पति आदिल खान
दुर्रानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उन पर
मारपीट व धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले में हाल ही में
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की एंट्री हुई थी और उन्होंने
आदिल का सपोर्ट किया था, लेकिन अब राखी का एक वीडियो सामने आया है और वो
शर्लिन की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। राखी, शर्लिन को अच्छा दोस्त बता
रही हैं।
शर्लिन ने राखी को किया मोटिवेट...
दरअसल हाल ही में राखी, पैपराजी के सामने आईं और शर्लिन का जिक्र करते हुए
कहा, 'थैंक्स टू शर्लिन चोपड़ा... कल मैं और राजश्री उससे मिले थे। मुझे
काफी मोटिवेट किया है शर्लिन ने, उसे भी मेरे बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा
है। ऐसी हालत में भी शर्लिन ने मुझे बहुत हिम्मत दी, साथ दिया और सपोर्ट
किया। मैं हमेशा कहती थी, आई लव आदिल..... नो-नो, आई लव माय सेल्फ। मुझे
जीना है.... मुझे अच्छा काम करना है।'
शर्लिन ने आदिल को बताया था सुलझा इंसान
हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर आदिल का सपोर्ट किया था।
मीडिया से बात करते हुए शर्लिन ने कहा था, 'आदिल के साथ पुलिस स्टेशन में
कुछ समय बिताकर इतना मैं कह सकती हूं कि, वह बंदा सुलझा हुआ है। पता नहीं
वो कैसे इस पूरे झमेले में फंस गया, लेकिन जितनी देर मैंने उससे बात की,
ऐसा लगा मुझे कि सुलझा हुआ बंदा है और मैंने बोला भी उसको उसके मुंह पर कि
तुम तो सुलझे हुए लगते हो, तो कहां आ गए तुम। कैसे फंस गए इस पूरे चक्कर
में और सुर्खियों में आने के लिए ये जरूरी नहीं है कि ये लोग आपस में
खिट-पिट करें या अपने रिश्ते का मजाक बनाए।'
शर्लिन ने आदिल को कहा था भाई
शर्लिन ने आगे कहा था,'मैंने उनके पति को भाई माना है और उनके बारे में
सुनकर अच्छा तो नहीं लग रहा है। जो कुछ भी दोनों के बीच ये खिट-पिट जल्द ही
खत्म हो जाए। अगर सच में उनके पति ऐसा कुछ कर रहे हैं तो वो अपनी गलती मान
लें। अगर नहीं कर रहे हैं तो बताएं कि इस गलतफहमी की वजह कौन है और ये
गलतफहमी कैसे पैदा हुई इन दोनों के बारे में।' याद दिला दें कि इससे पहले
राखी और शर्लिन के बीच विवाद देखने को मिला था। शर्लिन की एफआईआर के बाद
राखी को हिरासत में लिया गया था।
ड्रामा क्वीन कहलाने वालीं राखी सावंत इन दिनों
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। राखी ने पति आदिल खान
दुर्रानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उन पर
मारपीट व धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले में हाल ही में
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की एंट्री हुई थी और उन्होंने
आदिल का सपोर्ट किया था, लेकिन अब राखी का एक वीडियो सामने आया है और वो
शर्लिन की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। राखी, शर्लिन को अच्छा दोस्त बता
रही हैं।
शर्लिन ने राखी को किया मोटिवेट...
दरअसल हाल ही में राखी, पैपराजी के सामने आईं और शर्लिन का जिक्र करते हुए
कहा, 'थैंक्स टू शर्लिन चोपड़ा... कल मैं और राजश्री उससे मिले थे। मुझे
काफी मोटिवेट किया है शर्लिन ने, उसे भी मेरे बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा
है। ऐसी हालत में भी शर्लिन ने मुझे बहुत हिम्मत दी, साथ दिया और सपोर्ट
किया। मैं हमेशा कहती थी, आई लव आदिल..... नो-नो, आई लव माय सेल्फ। मुझे
जीना है.... मुझे अच्छा काम करना है।'
शर्लिन ने आदिल को बताया था सुलझा इंसान
हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर आदिल का सपोर्ट किया था।
मीडिया से बात करते हुए शर्लिन ने कहा था, 'आदिल के साथ पुलिस स्टेशन में
कुछ समय बिताकर इतना मैं कह सकती हूं कि, वह बंदा सुलझा हुआ है। पता नहीं
वो कैसे इस पूरे झमेले में फंस गया, लेकिन जितनी देर मैंने उससे बात की,
ऐसा लगा मुझे कि सुलझा हुआ बंदा है और मैंने बोला भी उसको उसके मुंह पर कि
तुम तो सुलझे हुए लगते हो, तो कहां आ गए तुम। कैसे फंस गए इस पूरे चक्कर
में और सुर्खियों में आने के लिए ये जरूरी नहीं है कि ये लोग आपस में
खिट-पिट करें या अपने रिश्ते का मजाक बनाए।'
शर्लिन ने आदिल को कहा था भाई
शर्लिन ने आगे कहा था,'मैंने उनके पति को भाई माना है और उनके बारे में
सुनकर अच्छा तो नहीं लग रहा है। जो कुछ भी दोनों के बीच ये खिट-पिट जल्द ही
खत्म हो जाए। अगर सच में उनके पति ऐसा कुछ कर रहे हैं तो वो अपनी गलती मान
लें। अगर नहीं कर रहे हैं तो बताएं कि इस गलतफहमी की वजह कौन है और ये
गलतफहमी कैसे पैदा हुई इन दोनों के बारे में।' याद दिला दें कि इससे पहले
राखी और शर्लिन के बीच विवाद देखने को मिला था। शर्लिन की एफआईआर के बाद
राखी को हिरासत में लिया गया था।