लोरमी. लोरमी के शिवघाट में हर साल की तरह इस वर्ष भी
महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो आस्था का केंद्र बना
हुआ है. पूरे जिले से आसपास के भक्त अपनी मनोकामना को लेकर पूजा करने यहां
आते हैं. शिवघाट में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज शिवरात्रि पर शिव की
विशेष पूजा हो रही है.
महाशिवरात्रि पर शिवघाट में रात्रि से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है. आज
का दिन शिव भक्तों के लिए बहुत अहम है. मंदिरों को फूलों से सजाया गया है.
वहीं भक्तों की दूर तक लाइन लगी हुई है, शनिवार को रात्रि 12 बजे से ही
मंदिर के कपाट खुल गए हैं. आज भगवान भोले का जलाभिषेक देर रात तक चलता
रहेगा.
महिला श्रद्धालु ने कहा, आज अपनी मनोकामना को लेकर उपवास रहने के साथ ही
शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं, जिससे सभी मनोकामना पूर्ण होती है. मंदिर
के पास लगे मेले में लोग खरीददारी कर रहे हैं. साथ ही हवाई झूला आकर्षक का
केंद्र बना हुआ है. एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, परंपरा अनुसार श्रद्धालु
रात्रि से ही कुंड में स्नान करके शंकर जी में जल चढ़ाते हैं, जिससे
मनोकामना पूरी होती है.
लोरमी. लोरमी के शिवघाट में हर साल की तरह इस वर्ष भी
महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो आस्था का केंद्र बना
हुआ है. पूरे जिले से आसपास के भक्त अपनी मनोकामना को लेकर पूजा करने यहां
आते हैं. शिवघाट में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज शिवरात्रि पर शिव की
विशेष पूजा हो रही है.
महाशिवरात्रि पर शिवघाट में रात्रि से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है. आज
का दिन शिव भक्तों के लिए बहुत अहम है. मंदिरों को फूलों से सजाया गया है.
वहीं भक्तों की दूर तक लाइन लगी हुई है, शनिवार को रात्रि 12 बजे से ही
मंदिर के कपाट खुल गए हैं. आज भगवान भोले का जलाभिषेक देर रात तक चलता
रहेगा.
महिला श्रद्धालु ने कहा, आज अपनी मनोकामना को लेकर उपवास रहने के साथ ही
शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं, जिससे सभी मनोकामना पूर्ण होती है. मंदिर
के पास लगे मेले में लोग खरीददारी कर रहे हैं. साथ ही हवाई झूला आकर्षक का
केंद्र बना हुआ है. एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, परंपरा अनुसार श्रद्धालु
रात्रि से ही कुंड में स्नान करके शंकर जी में जल चढ़ाते हैं, जिससे
मनोकामना पूरी होती है.