Breaking News

5 तरीके अपनाएं, पुरानी साड़ी के बॉर्डर से नया आउटफिट बनाएं :

post

साड़ी पहनने का शौक तो हर महिला को होता है, मगर कुछ जो मेरी जैसी होती
हैं, उन्‍हें साड़ी पहनने के साथ-साथ साड़ी के कलेक्‍शन का भी शौक होता है।
ऐसे में कई बार वॉर्डरोब में रखे-रखे साड़ी पुरानी हो जाती है या फिर हम
उसे इतनी बार पहन चुके होते हैं कि उस साड़ी को दोबारा पहनने का जी नहीं
करता है। 


ऐसे में साड़ी को वॉर्डरोब में हैंगर पर टांगे-टांगे अगर आप
खराब नहीं करना चाहती हैं, तो आपको उसे रीयूज करना चाहिए। साड़ी को रीयूज
करने के हम आपको कई तरीके बता चुके हैं। मगर आज हम आपकेा बताएंगे कि आप
कैसे साड़ी के बॉर्डर को रीयूज कर सकती हैं। 


खासतौर पर अगर आपकी साड़ी में खूबसूरत बॉर्डर लगा हुआ है और वह सही दशा
में है तो आप उसे कई तरह से यूज कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि साड़ी
खूबसूरत बॉर्डर से आप कौन-कौन से फैशन हैक्‍स को आजमा कर देख सकती हैं। 




सलवार कमीज में लगवाएं 


आप अगर टेलर से सलवार कमीज बनवा रही हैं तो उसे डिजाइनर लुक देने के लिए अलग से गोटा, लेस आदि खरीदने की जगह आप साड़ी के पुराने बॉर्डर का इस्‍तेमाल
कर सकती हैं। इससे आपके सलवार सूट को यूनिक डिजाइन भी मिल जाएगी और साड़ी
के बॉर्डर का इस्‍तेमाल भी अच्‍छी तरह से हो जाएगा। इतना ही नहीं, आप सलवार
कमीज के साथ-साथ उसके दुपट्टे पर भी गोटा लगा सकती हैं। 



beautiful border


लहंगे में लगवाएं साड़ी का बॉर्डर 


अगर आप कलीदार लहंगा बनवा रही हैं और साड़ी के घेर के बराबर ही उसका घेर
है तो आप साड़ी में लगे बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। लहंगे के लिए
साड़ी का बॉर्डर कम पड़ रहा है तो आप लहंगे की चोली और दुपट्टे पर इस
बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि सिल्‍क की साड़ी का
बॉर्डर आप लहंगे आदि में इस्‍तेमाल करती हैं तो उसे खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक
दिया जा सकता है। 


ब्‍लेजर और श्रग में लगवाएं बॉर्डर 



आप साड़ी के बॉर्डर को ब्‍लेजर आर श्रग जैसे वेस्‍टर्न आउटफिट
में भी लगवा सकते हैं। ऐसा करने पर आपके आउटफिट को इंडो-वेस्‍टर्न लुक
मिलेगा। इतना ही नहीं, आपका आउटफिट दिखने में एकदम अलग नजर आएगा। आपको यह
काम किसी कुशल फैशन डिजाइनर या फिर टेलर से कराना चाहिए। 



कफ्तान में लगवाएं साड़ी का बॉर्डर 



कफ्तान का क्रेज आजकल हम महिलाओं में कुछ ज्‍यादा ही देखा जा रहा है।
बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर कफ्तान देखने को मिलेंगे, मगर आपके
पास अगर कोई ऐसी साड़ी, जो अब आप पहनना नहीं चाहती हैं तो उसे नया अंदाज
देने के लिए आप कफ्तान बनवा सकती हैं और उसकी हेमलाइन पर साड़ी का खूबसूरत
बॉर्डर लगा सकती हैं। 



अगर आप भी अपनी पुरानी साड़ी का सही इस्‍तेमाल करना चाहती हैं और उसके
खूबसूरत बॉर्डर को खराब नहीं करना चाहती हैं, तो आपको भी एक ऊपर बताए गए
नुस्‍खे को जरूर आजमाकर देखना चाहिए। इतना ही नहीं, साड़ी फट गई है और आपको
उसका भी बॉर्डर निकाल कर यूज कर लेना चाहिए। आप केवल आउटफिट्स में ही नहीं
बल्कि एक्‍सेसरीज में भी साड़ी के बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।


साड़ी पहनने का शौक तो हर महिला को होता है, मगर कुछ जो मेरी जैसी होती
हैं, उन्‍हें साड़ी पहनने के साथ-साथ साड़ी के कलेक्‍शन का भी शौक होता है।
ऐसे में कई बार वॉर्डरोब में रखे-रखे साड़ी पुरानी हो जाती है या फिर हम
उसे इतनी बार पहन चुके होते हैं कि उस साड़ी को दोबारा पहनने का जी नहीं
करता है। 


ऐसे में साड़ी को वॉर्डरोब में हैंगर पर टांगे-टांगे अगर आप
खराब नहीं करना चाहती हैं, तो आपको उसे रीयूज करना चाहिए। साड़ी को रीयूज
करने के हम आपको कई तरीके बता चुके हैं। मगर आज हम आपकेा बताएंगे कि आप
कैसे साड़ी के बॉर्डर को रीयूज कर सकती हैं। 


खासतौर पर अगर आपकी साड़ी में खूबसूरत बॉर्डर लगा हुआ है और वह सही दशा
में है तो आप उसे कई तरह से यूज कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि साड़ी
खूबसूरत बॉर्डर से आप कौन-कौन से फैशन हैक्‍स को आजमा कर देख सकती हैं। 




सलवार कमीज में लगवाएं 


आप अगर टेलर से सलवार कमीज बनवा रही हैं तो उसे डिजाइनर लुक देने के लिए अलग से गोटा, लेस आदि खरीदने की जगह आप साड़ी के पुराने बॉर्डर का इस्‍तेमाल
कर सकती हैं। इससे आपके सलवार सूट को यूनिक डिजाइन भी मिल जाएगी और साड़ी
के बॉर्डर का इस्‍तेमाल भी अच्‍छी तरह से हो जाएगा। इतना ही नहीं, आप सलवार
कमीज के साथ-साथ उसके दुपट्टे पर भी गोटा लगा सकती हैं। 



beautiful border


लहंगे में लगवाएं साड़ी का बॉर्डर 


अगर आप कलीदार लहंगा बनवा रही हैं और साड़ी के घेर के बराबर ही उसका घेर
है तो आप साड़ी में लगे बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। लहंगे के लिए
साड़ी का बॉर्डर कम पड़ रहा है तो आप लहंगे की चोली और दुपट्टे पर इस
बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि सिल्‍क की साड़ी का
बॉर्डर आप लहंगे आदि में इस्‍तेमाल करती हैं तो उसे खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक
दिया जा सकता है। 


ब्‍लेजर और श्रग में लगवाएं बॉर्डर 



आप साड़ी के बॉर्डर को ब्‍लेजर आर श्रग जैसे वेस्‍टर्न आउटफिट
में भी लगवा सकते हैं। ऐसा करने पर आपके आउटफिट को इंडो-वेस्‍टर्न लुक
मिलेगा। इतना ही नहीं, आपका आउटफिट दिखने में एकदम अलग नजर आएगा। आपको यह
काम किसी कुशल फैशन डिजाइनर या फिर टेलर से कराना चाहिए। 



कफ्तान में लगवाएं साड़ी का बॉर्डर 



कफ्तान का क्रेज आजकल हम महिलाओं में कुछ ज्‍यादा ही देखा जा रहा है।
बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर कफ्तान देखने को मिलेंगे, मगर आपके
पास अगर कोई ऐसी साड़ी, जो अब आप पहनना नहीं चाहती हैं तो उसे नया अंदाज
देने के लिए आप कफ्तान बनवा सकती हैं और उसकी हेमलाइन पर साड़ी का खूबसूरत
बॉर्डर लगा सकती हैं। 



अगर आप भी अपनी पुरानी साड़ी का सही इस्‍तेमाल करना चाहती हैं और उसके
खूबसूरत बॉर्डर को खराब नहीं करना चाहती हैं, तो आपको भी एक ऊपर बताए गए
नुस्‍खे को जरूर आजमाकर देखना चाहिए। इतना ही नहीं, साड़ी फट गई है और आपको
उसका भी बॉर्डर निकाल कर यूज कर लेना चाहिए। आप केवल आउटफिट्स में ही नहीं
बल्कि एक्‍सेसरीज में भी साड़ी के बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!