Breaking News

फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री के फर्जीवाड़े का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार:

post

छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्राप्त करने हेतु फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा लगाकर किये थे आवेदन।

 छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर की जांच पर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा। अब तक 28 आरोपियों के पाये गये है फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा।

प्रकरण में संलिप्त 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज किये गये है जप्त। प्रकरण में संलिप्त अन्य शेष आरोपियों की भी जल्द ही की जायेगी गिरफ्तारी।आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 144/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी ::  01. रविन्द्र कुमार साहू पिता स्व. अमृत लाल साहू उम्र 29 साल निवासी सेमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा। 02. रमेश्वर साहू पिता स्व. चेतन लाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम छाछी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार। 03. डामेश्वर कुमार साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 42 साल निवासी ग्राम गठुला थाना लालबाग जिला राजनांदगांव। 04. संजय कुशवाहा पिता जमुना प्रसाद उम्र 28 साल निवासी प्रगति नगर रिसाली भिलाई जिला दुर्ग। 05. खेमलाल धीवर पिता दुकालु राम धीवर उम्र 44 साल निवासी ग्राम सारागांव थाना खरोरा रायपुर। 06.  रमाकांत निषाद पिता रामरतन निषाद उम्र 25 साल निवासी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार। 07. चंद्रेश साहू पिता स्व. दुखुदास साहू उम्र 41 साल निवासी बसंतपुर वार्ड 43 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव। 08. सूरज अग्रवाल पिता रतन अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम व थाना तेंदूकोना जिला महासमुंद। 09. शीतल कुमार पिता गज्जू राम उम्र 49 साल निवासी ग्राम चिखली थाना पुलगांव जिला दुर्ग।


छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्राप्त करने हेतु फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा लगाकर किये थे आवेदन।

 छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर की जांच पर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा। अब तक 28 आरोपियों के पाये गये है फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा।

प्रकरण में संलिप्त 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज किये गये है जप्त। प्रकरण में संलिप्त अन्य शेष आरोपियों की भी जल्द ही की जायेगी गिरफ्तारी।आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 144/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी ::  01. रविन्द्र कुमार साहू पिता स्व. अमृत लाल साहू उम्र 29 साल निवासी सेमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा। 02. रमेश्वर साहू पिता स्व. चेतन लाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम छाछी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार। 03. डामेश्वर कुमार साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 42 साल निवासी ग्राम गठुला थाना लालबाग जिला राजनांदगांव। 04. संजय कुशवाहा पिता जमुना प्रसाद उम्र 28 साल निवासी प्रगति नगर रिसाली भिलाई जिला दुर्ग। 05. खेमलाल धीवर पिता दुकालु राम धीवर उम्र 44 साल निवासी ग्राम सारागांव थाना खरोरा रायपुर। 06.  रमाकांत निषाद पिता रामरतन निषाद उम्र 25 साल निवासी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार। 07. चंद्रेश साहू पिता स्व. दुखुदास साहू उम्र 41 साल निवासी बसंतपुर वार्ड 43 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव। 08. सूरज अग्रवाल पिता रतन अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम व थाना तेंदूकोना जिला महासमुंद। 09. शीतल कुमार पिता गज्जू राम उम्र 49 साल निवासी ग्राम चिखली थाना पुलगांव जिला दुर्ग।


...
...
...
...
...
...
...
...