Jashpur :: महिला की कार को पहले कुनकुरी पुलिस ने सलीहा टोली से बरामद किया था उस महिला की लाश कुछ देर बाद कुनकुरी थाना के लोधमां के पास मिली है ।
मौके पर पहुंचे कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि लोधमा के पास एक नदी के किनारे एक महिला का शव पाए जाने की खबर आई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की पड़ताल की तो पता चला कि वह वही महिला शिक्षिका है जिसकी कार को सलीहा टोली से लावारिस हालत में बरामद किया गया था । थाना प्रभारी ने बताया की शव की पहचान कर ली गई है। शव लापता शिक्षिका शीलवंती हंसरा का ही है । मृत शिक्षिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Jashpur :: महिला की कार को पहले कुनकुरी पुलिस ने सलीहा टोली से बरामद किया था उस महिला की लाश कुछ देर बाद कुनकुरी थाना के लोधमां के पास मिली है ।
मौके पर पहुंचे कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि लोधमा के पास एक नदी के किनारे एक महिला का शव पाए जाने की खबर आई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की पड़ताल की तो पता चला कि वह वही महिला शिक्षिका है जिसकी कार को सलीहा टोली से लावारिस हालत में बरामद किया गया था । थाना प्रभारी ने बताया की शव की पहचान कर ली गई है। शव लापता शिक्षिका शीलवंती हंसरा का ही है । मृत शिक्षिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।