जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी। इस वजह से मजदूर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे बैठ गए। तभी अचानक मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ गई और मजदूरों को नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला। घटना बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के पांच दिन बाद हुई है, जिसमें 278 लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मजदूर एक रेलवे साइडिंग पर काम कर रहे थे, जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। अचानक मौसम बिगड़ने के बाद आंधी और बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए वे ट्रेन के नीचे बैठ गए। मालगाड़ी में इंजन नहीं लगा था और तेज हवा की वजह से ट्रेन के डिब्बे आगे की ओर बढ़ने लगी। दुर्भाग्य से मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सीएम ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश भी दिया है।
इस बीच असम के कामरूप जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। राहत की बात रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बोको के पास सिंगरा में उस समय हुई, जब कोयले से लदी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में कुल 60 डिब्बे थे। यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से कामरूप महानगर जिले के टेटेलिया में कोयला ला रही थी। कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी। इस वजह से मजदूर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे बैठ गए। तभी अचानक मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ गई और मजदूरों को नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला। घटना बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के पांच दिन बाद हुई है, जिसमें 278 लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मजदूर एक रेलवे साइडिंग पर काम कर रहे थे, जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। अचानक मौसम बिगड़ने के बाद आंधी और बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए वे ट्रेन के नीचे बैठ गए। मालगाड़ी में इंजन नहीं लगा था और तेज हवा की वजह से ट्रेन के डिब्बे आगे की ओर बढ़ने लगी। दुर्भाग्य से मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सीएम ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश भी दिया है।
इस बीच असम के कामरूप जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। राहत की बात रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बोको के पास सिंगरा में उस समय हुई, जब कोयले से लदी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में कुल 60 डिब्बे थे। यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से कामरूप महानगर जिले के टेटेलिया में कोयला ला रही थी। कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।