मनेंद्रगढ़ 9 जून 2023। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। चुनावी बयानबाजी के बीच मर्यादा की सीमाएं भी लांघी जा रही है। ऐसा ही मामला मनेंद्रगढ़ में सामने आया है। जहां भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लेकर विवादित बयान दिया। राजवाड़े ने कहा कि अब सिर्फ 4 महीना बचा है आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा। जनकपुर में आयोजित भाजपा आक्रोश सभा की मंच से भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि स्व गुलाब सिंह जब विधायक थे उसके घर मे गुलाब कमरो रहता था, खाना बनाता था और दारू ढोके लाता था और जमकर पिलाता था।
इधर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने कड़ा पलटवार किया है। कमरो ने कहा कि भैयालाल की दिमागी हालत सही नही है। इसलिए वो इस तरह अशोभनीय बयानबाजी कर रहे हैं। कमरो ने इस अशोभनीय बयान के लिए पूर्व मंत्री को मानहानि का मुकदमा करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि राजवाड़े दारू के नशे में धुत्त होकर भाषण दे रहे थे। पहले उन्हें अपना चरित्र देखना चाहिये। कमरो यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि ये जब मंत्री थे तो अपनी ही सरकार की महिला संसदीय सचिव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भी अश्लील टिपण्णी की थी।
मनेंद्रगढ़ 9 जून 2023। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। चुनावी बयानबाजी के बीच मर्यादा की सीमाएं भी लांघी जा रही है। ऐसा ही मामला मनेंद्रगढ़ में सामने आया है। जहां भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लेकर विवादित बयान दिया। राजवाड़े ने कहा कि अब सिर्फ 4 महीना बचा है आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा। जनकपुर में आयोजित भाजपा आक्रोश सभा की मंच से भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि स्व गुलाब सिंह जब विधायक थे उसके घर मे गुलाब कमरो रहता था, खाना बनाता था और दारू ढोके लाता था और जमकर पिलाता था।
इधर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने कड़ा पलटवार किया है। कमरो ने कहा कि भैयालाल की दिमागी हालत सही नही है। इसलिए वो इस तरह अशोभनीय बयानबाजी कर रहे हैं। कमरो ने इस अशोभनीय बयान के लिए पूर्व मंत्री को मानहानि का मुकदमा करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि राजवाड़े दारू के नशे में धुत्त होकर भाषण दे रहे थे। पहले उन्हें अपना चरित्र देखना चाहिये। कमरो यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि ये जब मंत्री थे तो अपनी ही सरकार की महिला संसदीय सचिव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भी अश्लील टिपण्णी की थी।