टिप्पणी :: सड्डू स्थित विज्ञान केंद्र के रास्ते का नेता, प्रशासन कब लेंगे संज्ञान ? क्या ऐसे बनेगा स्मार्ट सिटी ! :

post

Raipur :: राजधानी रायपुर के सड्डू में स्थित विज्ञान केंद्र के आसपास भव्य कॉलोनियां बन गयी है और कई प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन है। इस क्षेत्र में लोगों का आनाजाना लगे रहता है साथ ही कॉलोनी, सोसाइटी में निवासरत लोग भी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं। बच्चे स्कूल-ट्यूशन से, महिला-पुरुष आफिस से इस रास्ते का ही उपयोग करते हैं। लेकिन जो रास्ते की स्थिति है, जिस प्रकार का अंधेरा छाया हुआ रहता है कोई भी शाम के बाद आने जाने में डरेगा।

इस मुद्दे को कई बार उठाने के बावजूद न तो इस क्षेत्र के नेता जागे हैं, न प्रशासन, न ही नगर निगम। आये दिन किसी न किसी वार्ड में रास्ते बनाने हेतु भूमि पूजन हो रहे हैं, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है, निगम का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। लेकिन इस ओर ध्यान किसी का भी नहीं है।   रास्ते उबड़ खाबड़ हो गए हैं, स्ट्रीट लाइट जलते नहीं हैं, अनावश्यक इस अंधेरे में चारपहिया-दो पहिया खड़े मिलते हैं, खुले आम शराब का सेवन होता है, तो किस तरह यहां निवासरत रहवासियों को सुरक्षा और सुविधा मिलेगी यह बहुत बड़ा सवाल है। समाचारों, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवगत करवाया गया है इसके बावजूद स्थिति जस की तस है।

नेताओं के पोस्टर, बैनर दिख जाएंगे पर वे खुद इस क्षेत्र में नहीं दिखते हैं और न ही समस्यायों को जानने, परखने आते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें केवल वोट से मतलब है। 

इस क्षेत्र में पहले भी कई अप्रिय घटना घटित हो चुकी है इसके बावजूद क्या कारण है कि नेतागण, प्रशासनिक अधिकारी, निगम इस गंभीर विषय पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। रायपुर में रोजाना चोरी, चैन स्नैचिंग, चाकू से वारदात होते रहते हैं। इसी मद्देनज़र इस क्षेत्र में प्रॉपर लाइट, रास्ते की व्यवस्था होनी चाहिए जो हो नहीं रहा है।


Raipur :: राजधानी रायपुर के सड्डू में स्थित विज्ञान केंद्र के आसपास भव्य कॉलोनियां बन गयी है और कई प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन है। इस क्षेत्र में लोगों का आनाजाना लगे रहता है साथ ही कॉलोनी, सोसाइटी में निवासरत लोग भी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं। बच्चे स्कूल-ट्यूशन से, महिला-पुरुष आफिस से इस रास्ते का ही उपयोग करते हैं। लेकिन जो रास्ते की स्थिति है, जिस प्रकार का अंधेरा छाया हुआ रहता है कोई भी शाम के बाद आने जाने में डरेगा।

इस मुद्दे को कई बार उठाने के बावजूद न तो इस क्षेत्र के नेता जागे हैं, न प्रशासन, न ही नगर निगम। आये दिन किसी न किसी वार्ड में रास्ते बनाने हेतु भूमि पूजन हो रहे हैं, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है, निगम का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। लेकिन इस ओर ध्यान किसी का भी नहीं है।   रास्ते उबड़ खाबड़ हो गए हैं, स्ट्रीट लाइट जलते नहीं हैं, अनावश्यक इस अंधेरे में चारपहिया-दो पहिया खड़े मिलते हैं, खुले आम शराब का सेवन होता है, तो किस तरह यहां निवासरत रहवासियों को सुरक्षा और सुविधा मिलेगी यह बहुत बड़ा सवाल है। समाचारों, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवगत करवाया गया है इसके बावजूद स्थिति जस की तस है।

नेताओं के पोस्टर, बैनर दिख जाएंगे पर वे खुद इस क्षेत्र में नहीं दिखते हैं और न ही समस्यायों को जानने, परखने आते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें केवल वोट से मतलब है। 

इस क्षेत्र में पहले भी कई अप्रिय घटना घटित हो चुकी है इसके बावजूद क्या कारण है कि नेतागण, प्रशासनिक अधिकारी, निगम इस गंभीर विषय पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। रायपुर में रोजाना चोरी, चैन स्नैचिंग, चाकू से वारदात होते रहते हैं। इसी मद्देनज़र इस क्षेत्र में प्रॉपर लाइट, रास्ते की व्यवस्था होनी चाहिए जो हो नहीं रहा है।


...
...
...
...
...
...
...
...