भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान का शुभारंभ किया. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पसमांदा मुसलमानों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पसमांदा मुसलमान वोट बैंक की राजनीति का शिकार हैं. उन्होंने आगे नागरिक संहिता की बात की. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा नागरिक संहिता पर लोगों का भ्रम दूर करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को गरीब बनाये रखने, वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है. तुष्टिकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है, लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है. ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है... समाज में दीवार खड़ी करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 नई वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है.
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान का शुभारंभ किया. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पसमांदा मुसलमानों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पसमांदा मुसलमान वोट बैंक की राजनीति का शिकार हैं. उन्होंने आगे नागरिक संहिता की बात की. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा नागरिक संहिता पर लोगों का भ्रम दूर करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को गरीब बनाये रखने, वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है. तुष्टिकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है, लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है. ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है... समाज में दीवार खड़ी करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 नई वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है.