Narayanpur :: हाथी के हमले से तीन घरों में हुई भारी क्षति:

post

नारायणपुर : कुनकुरी रेंज अंतर्गत ग्राम पुटुकेला खरवाटोली में बीती रात हाथी के हमले से तीन घरों में भारी क्षति होने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की मदद से हाथी को ग्राम से बाहर निकाला जा सका।                       मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुटुकेला खरवाटोली में शुक्रवार शनिवार के मध्य रात्रि में एक हाथी प्रवेश किया और ग्राम में जमकर उत्पात मचाने लगा।इस दौरान हाथी ने बुधनाथ चौहान पिता कमल चौहान,मिखैल मिंज पिता शुक्ला मिंज और जलसा कुजूर पिता गरजू कुजूर के मकान में हमला बोल मकान क्षतिग्रस्त कर दिया।हाथी के हमले से समूचा परिवार डर के मारे सहमे हुवे एक कोने में दुबका रहा।हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुन आस पास के ग्रामीण जग गए और ट्रेक्टर की मदद से हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे।ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की आवाज और हेड लाइट के सहारे हाथी को ग्राम से बाहर निकाला तब जाकर घर में दुबके सदस्यों ने राहत की सांस ली और उनकी जिंदगी बच सकी। ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिन पूर्व इस हाथी ने यहां फिर आतंक मचाया था और एलेसियूस के मकान को नुकसान पहुंचाया था।


नारायणपुर : कुनकुरी रेंज अंतर्गत ग्राम पुटुकेला खरवाटोली में बीती रात हाथी के हमले से तीन घरों में भारी क्षति होने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की मदद से हाथी को ग्राम से बाहर निकाला जा सका।                       मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुटुकेला खरवाटोली में शुक्रवार शनिवार के मध्य रात्रि में एक हाथी प्रवेश किया और ग्राम में जमकर उत्पात मचाने लगा।इस दौरान हाथी ने बुधनाथ चौहान पिता कमल चौहान,मिखैल मिंज पिता शुक्ला मिंज और जलसा कुजूर पिता गरजू कुजूर के मकान में हमला बोल मकान क्षतिग्रस्त कर दिया।हाथी के हमले से समूचा परिवार डर के मारे सहमे हुवे एक कोने में दुबका रहा।हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुन आस पास के ग्रामीण जग गए और ट्रेक्टर की मदद से हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे।ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की आवाज और हेड लाइट के सहारे हाथी को ग्राम से बाहर निकाला तब जाकर घर में दुबके सदस्यों ने राहत की सांस ली और उनकी जिंदगी बच सकी। ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिन पूर्व इस हाथी ने यहां फिर आतंक मचाया था और एलेसियूस के मकान को नुकसान पहुंचाया था।


...
...
...
...
...
...
...
...