Breaking News

मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर पड़ोसी को जमकर पीटा:

post


छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार रात दो पक्षों में
जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।
विवाद पड़ोसी के मकान के कंस्ट्रक्शन को लेकर है। आरोप है कि घर में घुसकर
मारपीट की। वहीं पड़ोसी का कहना है कि पानी की छीटें पड़ने पर खुद को
मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर पीटा। पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की।
मामला डीडी नगर क्षेत्र का है।


जानकारी के
मुताबिक, डगनिया निवासी जयेश उपाध्याय के मकान का कंस्ट्रक्शन चल रहा है।
डीडी नगर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे जयेश ने बताया कि राजेश बघेल
उनका पड़ोसी है। वह खुद को मुख्यमंत्री का भतीजा बताता है। मकान में पानी
डालते समय कुछ छींटे राजेश की ओर गिर गईं। आरोप है कि इससे नाराज होकर उसने
अपने बेटे और दोस्तों के साथ मिलकर जयेश को पीटा।

मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग
जयेश
के मुताबिक उनके सिर पर भी वार किया गया, जिसके चलते वह घायल हो गए। उनकी
सास के साथ राजेश की पत्नी नीलू पर भी मारपीट करने का आरोप है। इसी हालात
में जयेश थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने घंटों बाद भी उनकी एफआईआर दर्ज नहीं
की। जयेश ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि उनका कोई रिश्तेदार राजेश
बघेल है और वह इस तरह का व्यवहार करता है तो मामले की निष्पक्ष जांच कराएं।

दूसरे पक्ष का आरोप- पड़ोसी ने घर में घुसकर पीटा, कपड़े फाड़े
दूसरे
पक्ष राजेश बघेल की पत्नी नीलिमा बघेल ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया
कि कुसुम सिंह के निर्माणाधीन मकान की खिड़की उनके घर की ओर खुल रही थी।
इसको लेकर विरोध जताया। आरोप है कि इस पर जयेश और कुसुम आए और गाली-गलौच
करने लगे। मना करने पर घर में घुस आए और मारपीट की। कपड़े फाड़ दिए। बीच-बचाव
कराने आए पति को भी पीटा।




छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार रात दो पक्षों में
जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।
विवाद पड़ोसी के मकान के कंस्ट्रक्शन को लेकर है। आरोप है कि घर में घुसकर
मारपीट की। वहीं पड़ोसी का कहना है कि पानी की छीटें पड़ने पर खुद को
मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर पीटा। पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की।
मामला डीडी नगर क्षेत्र का है।


जानकारी के
मुताबिक, डगनिया निवासी जयेश उपाध्याय के मकान का कंस्ट्रक्शन चल रहा है।
डीडी नगर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे जयेश ने बताया कि राजेश बघेल
उनका पड़ोसी है। वह खुद को मुख्यमंत्री का भतीजा बताता है। मकान में पानी
डालते समय कुछ छींटे राजेश की ओर गिर गईं। आरोप है कि इससे नाराज होकर उसने
अपने बेटे और दोस्तों के साथ मिलकर जयेश को पीटा।

मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग
जयेश
के मुताबिक उनके सिर पर भी वार किया गया, जिसके चलते वह घायल हो गए। उनकी
सास के साथ राजेश की पत्नी नीलू पर भी मारपीट करने का आरोप है। इसी हालात
में जयेश थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने घंटों बाद भी उनकी एफआईआर दर्ज नहीं
की। जयेश ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि उनका कोई रिश्तेदार राजेश
बघेल है और वह इस तरह का व्यवहार करता है तो मामले की निष्पक्ष जांच कराएं।

दूसरे पक्ष का आरोप- पड़ोसी ने घर में घुसकर पीटा, कपड़े फाड़े
दूसरे
पक्ष राजेश बघेल की पत्नी नीलिमा बघेल ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया
कि कुसुम सिंह के निर्माणाधीन मकान की खिड़की उनके घर की ओर खुल रही थी।
इसको लेकर विरोध जताया। आरोप है कि इस पर जयेश और कुसुम आए और गाली-गलौच
करने लगे। मना करने पर घर में घुस आए और मारपीट की। कपड़े फाड़ दिए। बीच-बचाव
कराने आए पति को भी पीटा।



...
...
...
...
...
...
...
...