वॉट्सऐप ग्रुप पर अश्लील मेसेज, डेप्युटी सीएम की दलील:

post


गोवा के डेप्युटी सीएम चंद्रकांत कवलेकर विवादों
में फंस गए हैं। डेप्युटी सीएम के मोबाइल फोन से वॉट्सऐप ग्रुप पर अश्लील
मेसेज भेजने की खबर से भूचाल आया हुआ है। अब डेप्युटी सीएम ने सनसनीखेज
दावा करते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनका फोन हैक हो गया
था। उन्होंने कहा कि जिस वक्त फोन से मेसेज भेजा गया, वह तब सो रहे थे।

इससे
पहले गोवा में बीजेपी की सहयोगी रही गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने
पुलिस में वरिष्ठ मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। डेप्युटी
सीएम ने दावा किया कि जिस वक्त उनके मोबाइल से मेसेज भेजने की बात कही जा
रही है, उस वक्त वह सोये हुए थे और फोन उनके पास नहीं था। उन्होंने गोवा
पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनका फोन हैक हो
गया था और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भेजने में इस्तेमाल
किया गया।



डेप्युटी सीएम का दावा- मामले के पीछे आपराधिक इरादे
कवलेकर
ने कहा, 'गौर करने वाली बात है कि कथित मेसेज को उन कई वॉट्सऐप ग्रुप में
से सिर्फ एक पर ही भेजा गया था जिनमें मैं ऐड था।' उन्होंने कहा, 'विडियो
कुछ आपराधिक इरादों के साथ जानबूझकर मेरे नाम के साथ भेजा गया था।' अश्लील
मेसेज विलेजेस ऑफ गोवा नाम (Villages of Goa) के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा गया
था।

जीएफपी के यौन उत्पीड़न के केस की मांग
जीएफपी
की महिला विंग ने कहा कि इसे यौन उत्पीड़न माना जाएगा क्योंकि ग्रुप में
कई महिलाएं, कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी जुड़े हुए हैं। गोवा फॉरवर्ड
पार्टी की महिला विंग ने आईटी ऐक्ट की धारा 67 और 67 ए के साथ आईपीसी की
धारा 354 ए के तहत केस दर्ज करने की मांग की।



डेप्युटी सीएम का दावा- छवि धूमिल करने की कोशिश
पार्टी
की महासचिव ने कहा, 'हमारे राज्य में ऐसे नेता नहीं हो सकते हैं। बीजेपी
की महिला नेताएं इस मसले पर चुप रहकर इस तरह के नेताओं को बढ़ावा दे रही
हैं। कवलेकर ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए हाल ही में कई प्रयास किए
जा चुके हैं और सार्वजनिक रूप से उनकी छवि धूमिल करने की भी कोशिश हो रही
है।

सीएम से ऐक्शन लेने की मांग
उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी
शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं जिन्होंने आपराधिक
रूप से मेरा फोन हैक किया, छेड़छाड़ की और अश्लील मेसेज भेजा।' जीएफपी ने
सीएम प्रमोद सावंत से ऐक्शन लेने की मांग की।




गोवा के डेप्युटी सीएम चंद्रकांत कवलेकर विवादों
में फंस गए हैं। डेप्युटी सीएम के मोबाइल फोन से वॉट्सऐप ग्रुप पर अश्लील
मेसेज भेजने की खबर से भूचाल आया हुआ है। अब डेप्युटी सीएम ने सनसनीखेज
दावा करते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनका फोन हैक हो गया
था। उन्होंने कहा कि जिस वक्त फोन से मेसेज भेजा गया, वह तब सो रहे थे।

इससे
पहले गोवा में बीजेपी की सहयोगी रही गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने
पुलिस में वरिष्ठ मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। डेप्युटी
सीएम ने दावा किया कि जिस वक्त उनके मोबाइल से मेसेज भेजने की बात कही जा
रही है, उस वक्त वह सोये हुए थे और फोन उनके पास नहीं था। उन्होंने गोवा
पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनका फोन हैक हो
गया था और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भेजने में इस्तेमाल
किया गया।



डेप्युटी सीएम का दावा- मामले के पीछे आपराधिक इरादे
कवलेकर
ने कहा, 'गौर करने वाली बात है कि कथित मेसेज को उन कई वॉट्सऐप ग्रुप में
से सिर्फ एक पर ही भेजा गया था जिनमें मैं ऐड था।' उन्होंने कहा, 'विडियो
कुछ आपराधिक इरादों के साथ जानबूझकर मेरे नाम के साथ भेजा गया था।' अश्लील
मेसेज विलेजेस ऑफ गोवा नाम (Villages of Goa) के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा गया
था।

जीएफपी के यौन उत्पीड़न के केस की मांग
जीएफपी
की महिला विंग ने कहा कि इसे यौन उत्पीड़न माना जाएगा क्योंकि ग्रुप में
कई महिलाएं, कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी जुड़े हुए हैं। गोवा फॉरवर्ड
पार्टी की महिला विंग ने आईटी ऐक्ट की धारा 67 और 67 ए के साथ आईपीसी की
धारा 354 ए के तहत केस दर्ज करने की मांग की।



डेप्युटी सीएम का दावा- छवि धूमिल करने की कोशिश
पार्टी
की महासचिव ने कहा, 'हमारे राज्य में ऐसे नेता नहीं हो सकते हैं। बीजेपी
की महिला नेताएं इस मसले पर चुप रहकर इस तरह के नेताओं को बढ़ावा दे रही
हैं। कवलेकर ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए हाल ही में कई प्रयास किए
जा चुके हैं और सार्वजनिक रूप से उनकी छवि धूमिल करने की भी कोशिश हो रही
है।

सीएम से ऐक्शन लेने की मांग
उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी
शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं जिन्होंने आपराधिक
रूप से मेरा फोन हैक किया, छेड़छाड़ की और अश्लील मेसेज भेजा।' जीएफपी ने
सीएम प्रमोद सावंत से ऐक्शन लेने की मांग की।



...
...
...
...
...
...
...
...