बॉलीवुड की मशहूर तीन जोड़ियों अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी
की फिल्म कॉकटेल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। अब 12 साल बाद
डायरेक्टर इसका सीक्वल लाने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि
दीपिका और डायना को कॉकटेल 2 से बाहर कर दिया गया है. इसमें बॉलीवुड की दो
सबसे अच्छी दोस्त नजर आ सकती हैं. दोनों एक्ट्रेस में से एक का सैफ अली
खान से भी गहरा कनेक्शन है. आइए जानते हैं कौन हैं वो-
आपको बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक, 'कॉकटेल 2' के लिए सबसे पहला नाम सैफ
अली खान की बेटी सारा अली खान का आ रहा है और सारा की दोस्त अनन्या पांडे
को भी कास्ट किया जा सकता है. अभी तक न तो सारा और न ही अनन्या की तरफ से
इसकी पुष्टि की गई है। वहीं, प्रोडक्शन हाउस की ओर से भी कोई बयान जारी
नहीं किया गया है. लेकिन, दोनों एक्ट्रेस को मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर
स्पॉट किया गया है। वहीं सारा और अन्नया करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण
सीजन 8' में भी साथ नजर आई थीं।
इस फिल्म में सैफ और डायना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. साथ ही
वेरोनिका के किरदार में दीपिका के स्वैग को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
35 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ रुपये
का तूफानी कलेक्शन किया था।
बॉलीवुड की मशहूर तीन जोड़ियों अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी
की फिल्म कॉकटेल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। अब 12 साल बाद
डायरेक्टर इसका सीक्वल लाने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि
दीपिका और डायना को कॉकटेल 2 से बाहर कर दिया गया है. इसमें बॉलीवुड की दो
सबसे अच्छी दोस्त नजर आ सकती हैं. दोनों एक्ट्रेस में से एक का सैफ अली
खान से भी गहरा कनेक्शन है. आइए जानते हैं कौन हैं वो-
आपको बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक, 'कॉकटेल 2' के लिए सबसे पहला नाम सैफ
अली खान की बेटी सारा अली खान का आ रहा है और सारा की दोस्त अनन्या पांडे
को भी कास्ट किया जा सकता है. अभी तक न तो सारा और न ही अनन्या की तरफ से
इसकी पुष्टि की गई है। वहीं, प्रोडक्शन हाउस की ओर से भी कोई बयान जारी
नहीं किया गया है. लेकिन, दोनों एक्ट्रेस को मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर
स्पॉट किया गया है। वहीं सारा और अन्नया करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण
सीजन 8' में भी साथ नजर आई थीं।
इस फिल्म में सैफ और डायना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. साथ ही
वेरोनिका के किरदार में दीपिका के स्वैग को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
35 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ रुपये
का तूफानी कलेक्शन किया था।