रणबीर कपूर इंस्टाग्राम पर नहीं हैं। वह अपने मन की बातें लोगों के साथ
कम ही साझा करते हैं। उनकी फिल्म एनिमल की सफलता को कई जगह सम्मान दिया जा
रहा है। रीसेंटली एक अवॉर्ड शो के दौरान रणबीर ने अपनी जिंदगी के दो पिलर्स
के बारे में बात की। इसके साथ ही उस सलाह के बारे में बताया जो उन्हें
मुकेश अंबानी से मिली थी।
मुकेश अंबानी ने दी ये सलाह
रणबीर
कपूर के करियर का बेहतरीन वक्त चल रहा है। बेटी राहा के जन्म के बाद उनकी
पर्सनल लाइफ भी काफी बदल गई है। उनकी फिल्म एनिमल ने बंपर कमाई की। एक्टिंग
के लिए रणबीर को भी अवॉर्ड मिले। रीसेंट अवॉर्ड शो में रणबीर ने बताया कि
उन्हें मुकेश अंबानी ने क्या सलाह दी थी। उन्होंने मुकेश अंबानी को अपनी
इंस्पिरेशन बताया। रणबीर बोले कि
ये हैं जिंदगी के दो पिलर्स
मुकेश
ने उनसे कहा था कि अपने काम की सक्सेस को कभी अपने सिर पर मत चढ़ने देना।
उन्होंने रणबीर से यह भी कहा था कि काम में खुद को पूरी तरह से झोंक दो।
रणबीर ने अपनी जिंदगी के दो पिलर्स के बारे में भी बात की। पहला- अच्छा काम
करना, दूसरा- अच्छा इंसान, बेटा, पिता, भाई और अच्छा दोस्त बनना है।
एनिमल पार्क और रामायण की तैयारी
वर्क
फ्रंट पर बात करें तो रणबीर की फिल्म एनिमल अभी तक सुर्खियों में है। मूवी
के सीक्वल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म
रामायण का भी लोग इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई से फिल्म की
शूटिंग शुरू हो जाएगी।
रणबीर कपूर इंस्टाग्राम पर नहीं हैं। वह अपने मन की बातें लोगों के साथ
कम ही साझा करते हैं। उनकी फिल्म एनिमल की सफलता को कई जगह सम्मान दिया जा
रहा है। रीसेंटली एक अवॉर्ड शो के दौरान रणबीर ने अपनी जिंदगी के दो पिलर्स
के बारे में बात की। इसके साथ ही उस सलाह के बारे में बताया जो उन्हें
मुकेश अंबानी से मिली थी।
मुकेश अंबानी ने दी ये सलाह
रणबीर
कपूर के करियर का बेहतरीन वक्त चल रहा है। बेटी राहा के जन्म के बाद उनकी
पर्सनल लाइफ भी काफी बदल गई है। उनकी फिल्म एनिमल ने बंपर कमाई की। एक्टिंग
के लिए रणबीर को भी अवॉर्ड मिले। रीसेंट अवॉर्ड शो में रणबीर ने बताया कि
उन्हें मुकेश अंबानी ने क्या सलाह दी थी। उन्होंने मुकेश अंबानी को अपनी
इंस्पिरेशन बताया। रणबीर बोले कि
ये हैं जिंदगी के दो पिलर्स
मुकेश
ने उनसे कहा था कि अपने काम की सक्सेस को कभी अपने सिर पर मत चढ़ने देना।
उन्होंने रणबीर से यह भी कहा था कि काम में खुद को पूरी तरह से झोंक दो।
रणबीर ने अपनी जिंदगी के दो पिलर्स के बारे में भी बात की। पहला- अच्छा काम
करना, दूसरा- अच्छा इंसान, बेटा, पिता, भाई और अच्छा दोस्त बनना है।
एनिमल पार्क और रामायण की तैयारी
वर्क
फ्रंट पर बात करें तो रणबीर की फिल्म एनिमल अभी तक सुर्खियों में है। मूवी
के सीक्वल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म
रामायण का भी लोग इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई से फिल्म की
शूटिंग शुरू हो जाएगी।