बालों
में केले लगाने के अनेक फायदे हैं। यह बालों के लिए एक बहुत अच्छा नेचुरल
कंडीशनर होता है। हम आपको आर्टिकल्स में कई केले के हेयर मास्क के बारे
में बता चुके हैं। मगर यह बालों के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही यह
हानिकारक हो सकता है यदि आप इसे बालों में लगा हुआ छोड़ दें।
कई
लोगों को केले के मास्क को बालों न तो अप्लाई करने का सही तरीका पता होता
है , न ही इसे रिमूव करने की सही जानकारी होती है। ऐसे में आज हम आपको
बताएंगे कि केले का मास्क बालों में लगाते वक्त और इसे रिमूव करते वक्त
आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
अगर आप भी बालों में
अक्सर केले का मास्क लगाती हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है,
जो हम आपके आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं। इसलिए लेख को अंत तक जरूर
पढ़ें।
अच्छी तरह करें मैश
अगर आप बालों में केले का मास्क लगा रही हैं, तो आपको पहले केले को
बहुत अच्छी तरह से मैश कर लेना चाहिए ताकि उसमें एक भी गुलठी न रह जाए।
इसके लिए आप मिक्सर ग्राइंडर का प्रयोग कर सकती हैं। बालों में केला लगाने
के लिए आपको हमेशा गले हुए केले का चुनाव करना चाहिए। यह अच्छी तरह से
मैश हो जाता है। वहीं आप अगर कच्चे केले का प्रयोग करती हैं, तो इसे मैश
करते वक्त गुलठियां पड़ सकती हैं और यह बालों में यदि एक बार फस जाएं, तो
इन्हें निकालना बहुत ही मुश्किल होता है।
स्कैल्प पर मत लगाएं
केले को कभी भी स्कैल्प पर मत लगाएं। इसे हमेशा अपने बालों की जड़ों
और लेंथ पर लगाएं। केला बहुत ही चिपचिपा होता है और इसे यदि आप स्कैल्प
पर लगा लेंगी तो फिर वॉश करते वक्त इसे रिमूव करना बहुत ही मुश्किल हो
जाएगा। वहीं अगर आपके स्कैल्प पर गंदगी चिपकी रह जाएगी, तो संक्रमण का डर
बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, आपको हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती हैं। इसलिए
आपको यह गलती करने से बचना चाहिए।
कितनी देर लगाएं हेयर मास्क
बालों में केले को 30 मिनट से ज्यादा लगाकर न रखें। केला बहुत जल्दी
सूखता है और यदि यह एक बार बालों में सूख गया, तो इसे रिमूव करना मुश्किल
हो जाएगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि केले का हेयर मास्क लगाने के बाद
आप किसी भी तरह से हीटिंग या कोल्ड मेथर्ड के द्वारा बालों को सुखाने का
प्रयास न करें। आपको बालों में केला लगाने के बाद हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी
नहीं लेना है। हां, आप बाद में चाहें तो ऐसा जरूर कर सकती हैं।
बालों को कैसे करें वॉश
केले का मास्क बालों से रिमूव करने के लिए पहले आप बालों को सादे पानी
से वॉश करें और अच्छी तरह से केले को बालों से निकाल लें। फिर आप बालों
में शैंपू लगाएं और फिर इसे वॉश करें। ऐसा करने से केला बालों से अच्छी
तरह से निकल जाएगा। बालों न बहुत ज्यादा ठंडे और न गर्म पानी से वॉश करें।
नॉर्मल पानी से आप बालों को अच्छे से वॉश करेंगी, तो आपके बाल अच्छी तरह
से क्लीन हो जाएंगे।
रिमूव करने के बाद क्या करें
जब आप केले के मास्क को बालों से रिमूव कर लें, तब आप बालों को नेचुरली
सूख जाने दें और फिर बालों में नारियल का तेल लगाकर उन्हें हॉट टॉवल
ट्रीटमेंट दें। ऐसा करने से आपके बाल डीप कंडिशन हो जाएंगे और मुलायम एवं
चमकदार लगने लगेंगे। दूसरे ही दिन आप फिर से बालों को शैंपू से वॉश कर सकती
हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में
जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व
इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी
के साथ।
बालों
में केले लगाने के अनेक फायदे हैं। यह बालों के लिए एक बहुत अच्छा नेचुरल
कंडीशनर होता है। हम आपको आर्टिकल्स में कई केले के हेयर मास्क के बारे
में बता चुके हैं। मगर यह बालों के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही यह
हानिकारक हो सकता है यदि आप इसे बालों में लगा हुआ छोड़ दें।
कई
लोगों को केले के मास्क को बालों न तो अप्लाई करने का सही तरीका पता होता
है , न ही इसे रिमूव करने की सही जानकारी होती है। ऐसे में आज हम आपको
बताएंगे कि केले का मास्क बालों में लगाते वक्त और इसे रिमूव करते वक्त
आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
अगर आप भी बालों में
अक्सर केले का मास्क लगाती हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है,
जो हम आपके आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं। इसलिए लेख को अंत तक जरूर
पढ़ें।
अच्छी तरह करें मैश
अगर आप बालों में केले का मास्क लगा रही हैं, तो आपको पहले केले को
बहुत अच्छी तरह से मैश कर लेना चाहिए ताकि उसमें एक भी गुलठी न रह जाए।
इसके लिए आप मिक्सर ग्राइंडर का प्रयोग कर सकती हैं। बालों में केला लगाने
के लिए आपको हमेशा गले हुए केले का चुनाव करना चाहिए। यह अच्छी तरह से
मैश हो जाता है। वहीं आप अगर कच्चे केले का प्रयोग करती हैं, तो इसे मैश
करते वक्त गुलठियां पड़ सकती हैं और यह बालों में यदि एक बार फस जाएं, तो
इन्हें निकालना बहुत ही मुश्किल होता है।
स्कैल्प पर मत लगाएं
केले को कभी भी स्कैल्प पर मत लगाएं। इसे हमेशा अपने बालों की जड़ों
और लेंथ पर लगाएं। केला बहुत ही चिपचिपा होता है और इसे यदि आप स्कैल्प
पर लगा लेंगी तो फिर वॉश करते वक्त इसे रिमूव करना बहुत ही मुश्किल हो
जाएगा। वहीं अगर आपके स्कैल्प पर गंदगी चिपकी रह जाएगी, तो संक्रमण का डर
बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, आपको हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती हैं। इसलिए
आपको यह गलती करने से बचना चाहिए।
कितनी देर लगाएं हेयर मास्क
बालों में केले को 30 मिनट से ज्यादा लगाकर न रखें। केला बहुत जल्दी
सूखता है और यदि यह एक बार बालों में सूख गया, तो इसे रिमूव करना मुश्किल
हो जाएगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि केले का हेयर मास्क लगाने के बाद
आप किसी भी तरह से हीटिंग या कोल्ड मेथर्ड के द्वारा बालों को सुखाने का
प्रयास न करें। आपको बालों में केला लगाने के बाद हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी
नहीं लेना है। हां, आप बाद में चाहें तो ऐसा जरूर कर सकती हैं।
बालों को कैसे करें वॉश
केले का मास्क बालों से रिमूव करने के लिए पहले आप बालों को सादे पानी
से वॉश करें और अच्छी तरह से केले को बालों से निकाल लें। फिर आप बालों
में शैंपू लगाएं और फिर इसे वॉश करें। ऐसा करने से केला बालों से अच्छी
तरह से निकल जाएगा। बालों न बहुत ज्यादा ठंडे और न गर्म पानी से वॉश करें।
नॉर्मल पानी से आप बालों को अच्छे से वॉश करेंगी, तो आपके बाल अच्छी तरह
से क्लीन हो जाएंगे।
रिमूव करने के बाद क्या करें
जब आप केले के मास्क को बालों से रिमूव कर लें, तब आप बालों को नेचुरली
सूख जाने दें और फिर बालों में नारियल का तेल लगाकर उन्हें हॉट टॉवल
ट्रीटमेंट दें। ऐसा करने से आपके बाल डीप कंडिशन हो जाएंगे और मुलायम एवं
चमकदार लगने लगेंगे। दूसरे ही दिन आप फिर से बालों को शैंपू से वॉश कर सकती
हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में
जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व
इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी
के साथ।