लोकसभा चुनाव में फिर चौंका सकती है बीजेपी, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर हो सकते हैं नए चेहरे:

post

रायपुर:
लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी विधानसभा चुनाव वाली रणनीति अपना सकती है।
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों का
कहना है कि बीजेपी इस बार ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगा सकती
है। वहीं, पार्टी की सीनियर नेता सरोज पांडेय के कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव
लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सरोज पांडेय को बीजेपी ने इस बार
राज्यसभा नहीं भेजा है जिस कारण से ये माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें
लोकसभा भेज सकती है।

गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के
नाम पर चर्चा हुई है। सूत्रों का दावा कि बीजेपी ने सभी 11 सीटों के लिए
उम्मीदवार फाइनल कर लिए हैं और जल्द ही लिस्ट जारी हो सकती है। माना जा रहा
है कि बीजेपी 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले कर सकती है।

कौन सी हैं पांच लोकसभा सीटें
विधानसभा
चुनाव में बीजेपी ने सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें से दुर्ग
सांसद विजय बघेल को हार का सामना करना पड़ा था। जीते हुए सांसदों ने
लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में बिलासपुर, सरगुजा और
रायगढ़ सीटे पर पहले उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। वहीं, 2019 के
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कोरबा और बस्तर में हार का सामना करना पड़ा था
इसलिए इन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।

किस सीट से कौन-कौन है दावेदार

क्रमांकलोकसभा सीट का नामबीजेपी के संभावित उम्मीदवार
1दुर्गविजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय
2राजनांदगांवसंतोष पांडेय, मधुसूदन यादव
3रायपुरसुनील सोनी, लक्ष्मी वर्मा
4महासुमंदचुन्नीलाल साहू, अजय चंद्राकर
5कांकेरविकास मरकाम, मोहन मंडावी
6कोरबासरोज पांडे, अनुराग सिंहदेव
7सरगुजाचिंतामणि महाराज, रामसेवक पैकरा
8जांजगीर-चांपागुहराम अजगले, नवीन मार्कण्डेय
9रायगढ़गेंद बिहारी सिंह, गोमती साय
10बिलासपुरअमर अग्रवाल, लखनलाल साहू
11बस्तरलता उसेंडी, दिनेश कश्यप

बीजेपी खेल सकती है नया दांव
बीजेपी
की राजनीति हमेशा से चौंकाने वाली रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बार
टिकट वितरण में भी बीजेपी कुछ उम्मीदवारों के नाम पर चौंका सकती है। माना
जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर नए नाम हो सकते हैं।


रायपुर:
लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी विधानसभा चुनाव वाली रणनीति अपना सकती है।
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों का
कहना है कि बीजेपी इस बार ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगा सकती
है। वहीं, पार्टी की सीनियर नेता सरोज पांडेय के कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव
लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सरोज पांडेय को बीजेपी ने इस बार
राज्यसभा नहीं भेजा है जिस कारण से ये माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें
लोकसभा भेज सकती है।

गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के
नाम पर चर्चा हुई है। सूत्रों का दावा कि बीजेपी ने सभी 11 सीटों के लिए
उम्मीदवार फाइनल कर लिए हैं और जल्द ही लिस्ट जारी हो सकती है। माना जा रहा
है कि बीजेपी 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले कर सकती है।

कौन सी हैं पांच लोकसभा सीटें
विधानसभा
चुनाव में बीजेपी ने सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें से दुर्ग
सांसद विजय बघेल को हार का सामना करना पड़ा था। जीते हुए सांसदों ने
लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में बिलासपुर, सरगुजा और
रायगढ़ सीटे पर पहले उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। वहीं, 2019 के
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कोरबा और बस्तर में हार का सामना करना पड़ा था
इसलिए इन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।

किस सीट से कौन-कौन है दावेदार

क्रमांकलोकसभा सीट का नामबीजेपी के संभावित उम्मीदवार
1दुर्गविजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय
2राजनांदगांवसंतोष पांडेय, मधुसूदन यादव
3रायपुरसुनील सोनी, लक्ष्मी वर्मा
4महासुमंदचुन्नीलाल साहू, अजय चंद्राकर
5कांकेरविकास मरकाम, मोहन मंडावी
6कोरबासरोज पांडे, अनुराग सिंहदेव
7सरगुजाचिंतामणि महाराज, रामसेवक पैकरा
8जांजगीर-चांपागुहराम अजगले, नवीन मार्कण्डेय
9रायगढ़गेंद बिहारी सिंह, गोमती साय
10बिलासपुरअमर अग्रवाल, लखनलाल साहू
11बस्तरलता उसेंडी, दिनेश कश्यप

बीजेपी खेल सकती है नया दांव
बीजेपी
की राजनीति हमेशा से चौंकाने वाली रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बार
टिकट वितरण में भी बीजेपी कुछ उम्मीदवारों के नाम पर चौंका सकती है। माना
जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर नए नाम हो सकते हैं।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!