राहुल गांधी को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत?
मंडी
लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने आजतक की ओर से किए गए एक
इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए
कहा–‘मुझे राहुल गांधी अपने हालात के पीड़ित लगते हैं, उन्हें जितना
नाकामयाब दिखाया गया है वह उतने नाकाम नहीं हैं, मुझे लगता है कि वह कुछ और
जिंदगी में करते, उनपर प्रेशर डाला गया है, तुमसे चाहे ये हो या ना हो तुम
इसे करो, उनके साथ ऐसा हुआ है। वो 60 के होने वाले हैं फिर भी उनको यंग
यंग कहा जाता है। उनसे यह (राजनीति) नहीं हो रहा है तो क्यों कर रहे हैं।
’प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी पर भी दिया बयानकंगना रनौत ने प्रियंका
गांधी और राहुल गांधी के बीच में ज़्यादा बेहतर कौन के सवाल पर कहा—‘मुझे
दोनों ही अच्छे लगते हैं और दोनों ही हालात के मारे हैं। उनकी माता (सोनिया
गांधी) को उन्हें टोर्चर नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है कि वो दोनों अच्छे
बच्चे हैं और उन्हें वो करने दिया जाना चाहिए जो वो करना चाहते थे।’ALSO
READ‘कोई हेमा मालिनी तो है नहीं जो….’, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की
एक्ट्रेस पर विवादित टिप्पणी, भड़की बीजेपीकंगना रनौत फिलहाल मंडी से
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और वह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई
हैं। कंगना पिछले कई दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहीं
थीं।सदस्यों के लिए कंगना ने कही अलग-अलग बात