बेमेतरा में आशिफा परवीन हत्याकांड में
पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर
हत्या कर दी थी। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने पति शहजादा शेखानी पिता
आरिफ शेखानी उम्र 26, निवासी वार्ड 18 बाजार पारा बेमेतरा के खिलाफ धारा
302 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 13 अप्रैल की
रात दो बजे आरोपी पति शहजादा ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी आशिफा की हत्या कर
दी थी। इसके बाद परिजनों को सामान्य मौत बताकर 13 अप्रैल को ही बेमेतरा के
कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इस बीच मायके पक्ष ने मौत को लेकर
सवाल खड़े किए कि आशिफा की हत्या उसके पति ने किया है। मामले में पुलिस ने
जांच शुरू की।सोमवार 15 अप्रैल को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान से
शव की खुदाई कर बाहर निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के
मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। तब
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बेमेतरा में आशिफा परवीन हत्याकांड में
पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर
हत्या कर दी थी। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने पति शहजादा शेखानी पिता
आरिफ शेखानी उम्र 26, निवासी वार्ड 18 बाजार पारा बेमेतरा के खिलाफ धारा
302 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 13 अप्रैल की
रात दो बजे आरोपी पति शहजादा ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी आशिफा की हत्या कर
दी थी। इसके बाद परिजनों को सामान्य मौत बताकर 13 अप्रैल को ही बेमेतरा के
कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इस बीच मायके पक्ष ने मौत को लेकर
सवाल खड़े किए कि आशिफा की हत्या उसके पति ने किया है। मामले में पुलिस ने
जांच शुरू की।सोमवार 15 अप्रैल को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान से
शव की खुदाई कर बाहर निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के
मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। तब
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।