विधायक ने नेहरू गार्डन में जाकर प्रेमी जोड़ों के खिलाफ छापेमारी की।:

post

भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को नेहरू गार्डन में जाकर प्रेमी जोड़ों के खिलाफ छापेमारी की। विधायक ने प्रेमी जोड़े को समझाने की भी कोशिश की लेकिन दोनों ने विधायक को ही समझाने पर उतारु हो उठे। जोड़ी ने कहा कि आपने ओयो भी बंद करा दिया। अब जाएं तो जाएं कहां।विधायक को गार्डन के आसपास रहने वालों ने ही यह शिकायत की थी कि यहां पर इतनी अश्लील हरकतें की जाते है जिससे उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है। भाजपा विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़ें अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को अच्छी नहीं लगी।रविवार दोपहर वो खुद छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपका गए।  विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल कैमरा ऑन रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए।

भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को नेहरू गार्डन में जाकर प्रेमी जोड़ों के खिलाफ छापेमारी की। विधायक ने प्रेमी जोड़े को समझाने की भी कोशिश की लेकिन दोनों ने विधायक को ही समझाने पर उतारु हो उठे। जोड़ी ने कहा कि आपने ओयो भी बंद करा दिया। अब जाएं तो जाएं कहां।विधायक को गार्डन के आसपास रहने वालों ने ही यह शिकायत की थी कि यहां पर इतनी अश्लील हरकतें की जाते है जिससे उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है। भाजपा विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़ें अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को अच्छी नहीं लगी।रविवार दोपहर वो खुद छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपका गए।  विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल कैमरा ऑन रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए।

...
...
...
...
...
...
...
...