सीएम नीतीश कुमार सोमवार को अजय मंडल के पक्ष में भागलपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी मूर्खता की वजह से लालू परिवार को 15 साल बिहार में राज करने का अवसर मिला। सी दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।
सभा में पहुंचे लोगों को पुराने दिन की याद दिलाते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 में जब हम आए, तब से काम कर रहे हैं। हमारा संबंध भाजपा से पुराना है। 1995 से है। बीच में किसी के साथ चले गए थे। जब गड़बड़ करने लगा तो छोड़ दिए। हम हमेशा से भाजपा के साथ हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि एक आदमी को बनाने में हमारी ही भूमिका थी। कौन लेकर आया उनको, मैं लेकर आया। नहीं तो उनको कोई पूछने नहीं वाला था। उन्होंने 15 साल राज किया। मेरी ही गलती थी। मूर्खता थी हमारी। 15 साल क्या किया उन्होंने।
सीएम नीतीश ने कहा कि वो ब्याह किए। बाद में बाल-बच्चा, बेटा-बेटी में लगे रहे। यही काम किए। अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश बार-बार ये दोहराते रहे कि मेरी गलती थी कि 15 साल लालू परिवार को बिहार में राज करने का मौका मिल गया।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिहार में हम 40 की 40 और देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। कोई भी जाति का हो सबका उत्थान किए। पैसा विपक्ष वाला कमाता है। कोई काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि अजय मंडल को माला पहना रहे हैं, इनको विजयी बनाएं। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री संजय चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री सुनील कुमार प्रत्याशी अजय मंडल मौजूद थे। सीएम नीतीश आज भागलपुर में रोड शो करेंगे।
सीएम नीतीश कुमार सोमवार को अजय मंडल के पक्ष में भागलपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी मूर्खता की वजह से लालू परिवार को 15 साल बिहार में राज करने का अवसर मिला। सी दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।
सभा में पहुंचे लोगों को पुराने दिन की याद दिलाते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 में जब हम आए, तब से काम कर रहे हैं। हमारा संबंध भाजपा से पुराना है। 1995 से है। बीच में किसी के साथ चले गए थे। जब गड़बड़ करने लगा तो छोड़ दिए। हम हमेशा से भाजपा के साथ हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि एक आदमी को बनाने में हमारी ही भूमिका थी। कौन लेकर आया उनको, मैं लेकर आया। नहीं तो उनको कोई पूछने नहीं वाला था। उन्होंने 15 साल राज किया। मेरी ही गलती थी। मूर्खता थी हमारी। 15 साल क्या किया उन्होंने।
सीएम नीतीश ने कहा कि वो ब्याह किए। बाद में बाल-बच्चा, बेटा-बेटी में लगे रहे। यही काम किए। अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश बार-बार ये दोहराते रहे कि मेरी गलती थी कि 15 साल लालू परिवार को बिहार में राज करने का मौका मिल गया।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिहार में हम 40 की 40 और देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। कोई भी जाति का हो सबका उत्थान किए। पैसा विपक्ष वाला कमाता है। कोई काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि अजय मंडल को माला पहना रहे हैं, इनको विजयी बनाएं। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री संजय चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री सुनील कुमार प्रत्याशी अजय मंडल मौजूद थे। सीएम नीतीश आज भागलपुर में रोड शो करेंगे।