Raipur :: राजेश मूणत अनोखे अंदाज में बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में प्रचार किये:

post

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण में बची हुई 7 सीटों के लिए  मतदान होगा, जिसमे रायपुर लोकसभा सीट भी शामिल है। इस सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में है ,लिहाजा भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है।  गुरुवार सुबह भाजपा विधायक राजेश मूणत अनोखे अंदाज में बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करते नजर आये। उन्होने स्वंय ऑटो रिक्शा चालन किया और आटो चालकों से समर्थन मांगा। सब्जी बाजार,योगाभ्यास करने वालों के बीच गार्डन भी पहुंचे,चाय बनाकर राहगिरों को पिलायी। हर तबके के बीच जाकर उन्होने श्री अग्रवाल के लिए वोट मांगते केन्द्र में मोदी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा।         भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का संकल्प लेकर रायपुर लोकसभा कस्टर प्रभारी और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने मोर्चा संभाल लिया है। मूणत अपने विधानसभा में युवा चौपाल और चाय पर चर्चा अभियान चला रहे हैं। कभी वह  खुद चाय बनाते और सर्व करते नजऱ आते हैं,तो कभी बिना सुरक्षा के आम लोगों के बीच पहुंच जाते हैं।

मूणत गुरुवार सुबह अनुपम गार्डन में योग अभ्यास और मार्निंग वाक करने  पहुंचे लोगों से मिलने पहुंच गए,जहां उन्होंने लोगों के साथ तस्वीरें खिचाई और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मूणत ने कहा कि गर्मी का मौसम हैं, लेकिन तेज गर्मी के बावजूद सुबह-सुबह मतदान केंद्रों में पहुंचे और बृजमोहन अग्रवाल को अपना सांसद चुनकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं। इस दौरान मूणत  ऑटो रिक्शा चलाते  नजर आये। वह अनुपम गार्डन के बाद डगनियां बाजार, आमानाका समेत कई क्षेत्रों में पहुंचे,जहां कई स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आमलोगों के साथ सुबह की चाय भी पी। 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण में बची हुई 7 सीटों के लिए  मतदान होगा, जिसमे रायपुर लोकसभा सीट भी शामिल है। इस सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में है ,लिहाजा भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है।  गुरुवार सुबह भाजपा विधायक राजेश मूणत अनोखे अंदाज में बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करते नजर आये। उन्होने स्वंय ऑटो रिक्शा चालन किया और आटो चालकों से समर्थन मांगा। सब्जी बाजार,योगाभ्यास करने वालों के बीच गार्डन भी पहुंचे,चाय बनाकर राहगिरों को पिलायी। हर तबके के बीच जाकर उन्होने श्री अग्रवाल के लिए वोट मांगते केन्द्र में मोदी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा।         भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का संकल्प लेकर रायपुर लोकसभा कस्टर प्रभारी और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने मोर्चा संभाल लिया है। मूणत अपने विधानसभा में युवा चौपाल और चाय पर चर्चा अभियान चला रहे हैं। कभी वह  खुद चाय बनाते और सर्व करते नजऱ आते हैं,तो कभी बिना सुरक्षा के आम लोगों के बीच पहुंच जाते हैं।

मूणत गुरुवार सुबह अनुपम गार्डन में योग अभ्यास और मार्निंग वाक करने  पहुंचे लोगों से मिलने पहुंच गए,जहां उन्होंने लोगों के साथ तस्वीरें खिचाई और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मूणत ने कहा कि गर्मी का मौसम हैं, लेकिन तेज गर्मी के बावजूद सुबह-सुबह मतदान केंद्रों में पहुंचे और बृजमोहन अग्रवाल को अपना सांसद चुनकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं। इस दौरान मूणत  ऑटो रिक्शा चलाते  नजर आये। वह अनुपम गार्डन के बाद डगनियां बाजार, आमानाका समेत कई क्षेत्रों में पहुंचे,जहां कई स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आमलोगों के साथ सुबह की चाय भी पी। 


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!