Raipur :: सुमीत ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया और सालगिरह पर दिए जा रहे हैं स्पेशल ऑफर:

post

प्रदेश के ख्यातिमान आभूषण संस्थान सुमीत ज्वेलर्स ने अपने 19 वीं सालगिरह और 10 मई अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आये हैं विशेष आफर। यह आफर 3 मई 2024 से शुरू हो चुका जो 10 मई 2024 दिन शुक्रवार तक रहेगा। इस दौरान सोने के आभूषण की खरीदारी करने पर स्पेशल एनीवर्सरी/सालगिरह ऑफर का लाभ सम्मानित ग्राहक उठा सकते हैं साथ ही कम सोने की कीमत पर आभूषण भी बना सकते हैं। जानकारी अनुसार सुमीत ज्वेलर्स द्वारा सोने के प्रति ग्राम पर रु555 की छूट भी दी जा रही है जो कि एक लुभावना ऑफर है। यह ऑफर सुमीत ज्वेलर्स के रायपुर सहित दुर्ग, राजिम और राजनांदगांव के संस्थानों में भी उपलब्ध है। 

सुमीत ज्वेलर्स के संचालक अंकित कांकरिया ने कहा कि पवित्र अक्षय तृतीया पर्व पर खरीदी करना बेहद शुभ माना जाता है खासकर सोना,चांदी, हीरे जवाहरात खरीदने का एक खास महत्त्व है जो सालों से चली आ रही है। अंकित कांकरिया ने आगे कहा कि अक्षय तृतीया पर्व और आगे विवाह लग्न होने से सुमीत ज्वेलर्स में लेटेस्ट आधुनिक डिज़ाइनों के आभूषण उपलब्ध हैं।


प्रदेश के ख्यातिमान आभूषण संस्थान सुमीत ज्वेलर्स ने अपने 19 वीं सालगिरह और 10 मई अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आये हैं विशेष आफर। यह आफर 3 मई 2024 से शुरू हो चुका जो 10 मई 2024 दिन शुक्रवार तक रहेगा। इस दौरान सोने के आभूषण की खरीदारी करने पर स्पेशल एनीवर्सरी/सालगिरह ऑफर का लाभ सम्मानित ग्राहक उठा सकते हैं साथ ही कम सोने की कीमत पर आभूषण भी बना सकते हैं। जानकारी अनुसार सुमीत ज्वेलर्स द्वारा सोने के प्रति ग्राम पर रु555 की छूट भी दी जा रही है जो कि एक लुभावना ऑफर है। यह ऑफर सुमीत ज्वेलर्स के रायपुर सहित दुर्ग, राजिम और राजनांदगांव के संस्थानों में भी उपलब्ध है। 

सुमीत ज्वेलर्स के संचालक अंकित कांकरिया ने कहा कि पवित्र अक्षय तृतीया पर्व पर खरीदी करना बेहद शुभ माना जाता है खासकर सोना,चांदी, हीरे जवाहरात खरीदने का एक खास महत्त्व है जो सालों से चली आ रही है। अंकित कांकरिया ने आगे कहा कि अक्षय तृतीया पर्व और आगे विवाह लग्न होने से सुमीत ज्वेलर्स में लेटेस्ट आधुनिक डिज़ाइनों के आभूषण उपलब्ध हैं।


...
...
...
...
...
...
...
...