Raipur :: शराब दुकान से लाखों रुपये चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:

post

थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्ट्र नगर स्थित विदेशी शराब दुकान से लाखों रूपये नगदी रकम चोरी करने वाले दुकान में कार्यरत 04 कर्मचारी गिरफ्तार। थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान की बिक्री रकम 36,76,120/- रूपये को किये थे चोरी।

 शराब दुकान में कार्य करने वाले 04 आरोपियों ने ही दिया था लाखों रूपये नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम।आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,57,650/- रूपये किया गया है जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 481/24 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध  किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - 01.  कृष्ण कुमार बंजारे पिता दंडूराम बंजारे उम्र 34 वर्ष सा. ग्राम पंडा परसवानी थाना खरोरा रायपुर। 02. साहेबलाल बंजारे पिता भागवत बंजारे उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम कुर्मा थाना लवन जिला बलौदाबाजार। 03. मनमोहन आडिल पिता श्रवण आडिल उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम मांडर नेवडी थाना धरसीवा जिला रायपुर। 04. रोशन कन्नौजे पिता खेल कुमार कन्नौजे उम्र 32 वर्ष सा ग्राम छेरकापुर थाना पलारी जिला बलौदाबाजार।

कार्यवाही में निरीक्षक शिवनारायण सिंह थाना प्रभारी खमतराई, थाना खमतराई से उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, प्र.आर. रमेश यादव, आर. रामचंद्र तिवारी, सुदीप मिश्रा, मोहन, चेतेश्वर साहू एवं नरेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।


थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्ट्र नगर स्थित विदेशी शराब दुकान से लाखों रूपये नगदी रकम चोरी करने वाले दुकान में कार्यरत 04 कर्मचारी गिरफ्तार। थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान की बिक्री रकम 36,76,120/- रूपये को किये थे चोरी।

 शराब दुकान में कार्य करने वाले 04 आरोपियों ने ही दिया था लाखों रूपये नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम।आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,57,650/- रूपये किया गया है जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 481/24 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध  किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - 01.  कृष्ण कुमार बंजारे पिता दंडूराम बंजारे उम्र 34 वर्ष सा. ग्राम पंडा परसवानी थाना खरोरा रायपुर। 02. साहेबलाल बंजारे पिता भागवत बंजारे उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम कुर्मा थाना लवन जिला बलौदाबाजार। 03. मनमोहन आडिल पिता श्रवण आडिल उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम मांडर नेवडी थाना धरसीवा जिला रायपुर। 04. रोशन कन्नौजे पिता खेल कुमार कन्नौजे उम्र 32 वर्ष सा ग्राम छेरकापुर थाना पलारी जिला बलौदाबाजार।

कार्यवाही में निरीक्षक शिवनारायण सिंह थाना प्रभारी खमतराई, थाना खमतराई से उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, प्र.आर. रमेश यादव, आर. रामचंद्र तिवारी, सुदीप मिश्रा, मोहन, चेतेश्वर साहू एवं नरेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।


...
...
...
...
...
...
...
...