मुंबई . आम चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अनुमान के अनुसार सीटें नहीं मिलने के शुरूआती रूझान से निराश निवेशकों की बिकवाली के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया और बीएसई का सेंसेक्स 2800 अंकों से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का निफ्टी करीब 700 अंकों की गिरावट में कारोबार कर रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2809.49 अंकों की गिरावट रही और एनएसई का निफ्टी 874.05 अंक उतर गयी। सेंसेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ 76285.78 अंक पर खुला और शुरूआती काराेबार में ही यह 2809.49 अंकों की गिरावट लेकर 73659.29 अंक तक टूटा। हालांकि अभी यह 74470.12 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी 84 अंकों की गिरावट लेकर 23179.50 अंक पर खुला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली में यह 874.05 अंक गिरकर 22565.95 अंक तक उतरा। अभी निफ्टी 22740.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मुंबई . आम चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अनुमान के अनुसार सीटें नहीं मिलने के शुरूआती रूझान से निराश निवेशकों की बिकवाली के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया और बीएसई का सेंसेक्स 2800 अंकों से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का निफ्टी करीब 700 अंकों की गिरावट में कारोबार कर रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2809.49 अंकों की गिरावट रही और एनएसई का निफ्टी 874.05 अंक उतर गयी। सेंसेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ 76285.78 अंक पर खुला और शुरूआती काराेबार में ही यह 2809.49 अंकों की गिरावट लेकर 73659.29 अंक तक टूटा। हालांकि अभी यह 74470.12 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी 84 अंकों की गिरावट लेकर 23179.50 अंक पर खुला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली में यह 874.05 अंक गिरकर 22565.95 अंक तक उतरा। अभी निफ्टी 22740.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।