Raipur :: अबकी बार-200 पार - नरेन्द्र दुग्गड:

post

छत्तीसगढ सराफा चुनाव हेतु जय सराफा पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड ने बताया कि हमारे जय सराफा पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री प्रकाश सांखला, (दुर्ग),  महामंत्री पद हेतु उत्तम गोलछा (अरिहन्त) एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु पुनः सुरेश भंसाली अपने सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क यात्रा कर रहे है। अब तक लगभग 30 सराफा संघों से प्रत्यक्ष संपर्क किया जा चुका है। 

मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड ने बताया कि जय सराफा पैनल का हर जगह उत्साह एवं गर्म जोशी से स्थानीय सराफा संघो के द्वारा स्वागत सत्कार हो रहा है। फूल माला, गुलदस्ता, कुमकुम तिलक, श्रीफल एवं राजस्थानी शान का प्रतीक साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया जा रहा है। जीत के परिणाम के पूर्व ही आतिशीबाजी की जा रही है, जीत की अग्रिम बधाई दी जा रही है। 

जय सराफा पैनल का एक ही लक्ष्य है,  अबकी बार -200 पार।

काम किया है, काम करेगें

जीता है - जीतेगें , जय सराफा - जय व्यापार

जय सराफा पैनल के प्रत्याशियों ने पूर्व में भी सबको साथ लेकर चलकर सबका दिल जीता हैं दुर्ग और रायपुर सराफा का चुनाव के  इसके मिशाल है। तीनों प्रत्याशियों की सक्रियता, समन्वय, सूझबूझ एवं समर्पण सहज ही दिखती है। हमारा द्वढ़ संकल्प है सराफा व्यापारी एवं सराफा व्यवसाय के हित मे उन सभी कार्य को करना है। जिसकी आवश्यकता है। जय सराफा पैनल काम पर विश्वास करता हैं फोटोबाजी में नहीं।

सोमवार को बालोद शहर में जय सराफा पैनल का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ढोल बाजे के साथ तिलक लगाकर राजस्थान की शान साफा तीनो प्रत्याशियों को  पहनाया गया। मिठाई बांटी गई । जीत की अग्रिम बधाई दी गई ।  

संपर्क यात्रा में चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, अशोक गोलछा, अभय नाहटा, हरीश डागा, राजेश सोठिया, महावीर मालू, संजय बरमट, सौरभ जैन, प्रीवण मालू, मांगीलाल जैन, राकेश जैन, पंकज भंसाली, चेतन सोनी, अभय बरडिया, जितेन्द्र गोलछा, सुनील बंशीलाल सोनी, दिलीप टाटिया आदि सदस्यगण साथ -साथ में प्रचार में लगे हुए है।


छत्तीसगढ सराफा चुनाव हेतु जय सराफा पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड ने बताया कि हमारे जय सराफा पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री प्रकाश सांखला, (दुर्ग),  महामंत्री पद हेतु उत्तम गोलछा (अरिहन्त) एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु पुनः सुरेश भंसाली अपने सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क यात्रा कर रहे है। अब तक लगभग 30 सराफा संघों से प्रत्यक्ष संपर्क किया जा चुका है। 

मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड ने बताया कि जय सराफा पैनल का हर जगह उत्साह एवं गर्म जोशी से स्थानीय सराफा संघो के द्वारा स्वागत सत्कार हो रहा है। फूल माला, गुलदस्ता, कुमकुम तिलक, श्रीफल एवं राजस्थानी शान का प्रतीक साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया जा रहा है। जीत के परिणाम के पूर्व ही आतिशीबाजी की जा रही है, जीत की अग्रिम बधाई दी जा रही है। 

जय सराफा पैनल का एक ही लक्ष्य है,  अबकी बार -200 पार।

काम किया है, काम करेगें

जीता है - जीतेगें , जय सराफा - जय व्यापार

जय सराफा पैनल के प्रत्याशियों ने पूर्व में भी सबको साथ लेकर चलकर सबका दिल जीता हैं दुर्ग और रायपुर सराफा का चुनाव के  इसके मिशाल है। तीनों प्रत्याशियों की सक्रियता, समन्वय, सूझबूझ एवं समर्पण सहज ही दिखती है। हमारा द्वढ़ संकल्प है सराफा व्यापारी एवं सराफा व्यवसाय के हित मे उन सभी कार्य को करना है। जिसकी आवश्यकता है। जय सराफा पैनल काम पर विश्वास करता हैं फोटोबाजी में नहीं।

सोमवार को बालोद शहर में जय सराफा पैनल का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ढोल बाजे के साथ तिलक लगाकर राजस्थान की शान साफा तीनो प्रत्याशियों को  पहनाया गया। मिठाई बांटी गई । जीत की अग्रिम बधाई दी गई ।  

संपर्क यात्रा में चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, अशोक गोलछा, अभय नाहटा, हरीश डागा, राजेश सोठिया, महावीर मालू, संजय बरमट, सौरभ जैन, प्रीवण मालू, मांगीलाल जैन, राकेश जैन, पंकज भंसाली, चेतन सोनी, अभय बरडिया, जितेन्द्र गोलछा, सुनील बंशीलाल सोनी, दिलीप टाटिया आदि सदस्यगण साथ -साथ में प्रचार में लगे हुए है।


...
...
...
...
...
...
...
...