Raipur :: प्रदेश स्तरीय कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 7 का फाइनल आज:

post

1. प्रदेश स्तरीय कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 7 में शनिवार को सेमीफ़ाइनल और रविवार को फ़ाइनल मैच  खेला जाएगा।

2. द ब्रह्मा बॉयज, चित्रांश टाइटन्स, एस एस ब्रदर्स और टिम्बरलैंड वारियर्स की टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँची।

कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन 09 जून से 16 जून तक किया जा रहा है। 15 जून को सेमीफ़ाइनल एवं 16 जून को फ़ाइनल खेला जाएगा ।

पहला मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा जो कि द ब्रह्मा बॉयज़ और राजनांदगाँव नाईट राइडर के बीच खेला  गया । जिसमें पहले खेलते हुए राजनांदगाँव की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 147 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें युवराज ने शानदार शतक 104 रन बनाया और इस विशाल स्कोर का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी द ब्रह्मा बॉयज़ की टीम ने यह लक्ष्य एक गेंद शेष रहते हुए पूरा किया और मैच सात विकेट से जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी । द ब्रह्मा बॉयज़ की ओर से विषु ने शानदार शतक 104 रन बनाये एक समय में 12 बालों में 41 रनों का टारगेट था जिसे विषु ने अपनी धुआँधार बल्लेबाज़ी से आसान बना अपनी टीम को जीत दिया । विषु को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया 

दूसरा मैच चित्राँश टाइटन्स और और भानु इलेवन भिलाई कि बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए 117 रनों का स्कोर बनाया जिसमें सबसे अधिक वैभव खरे ने सबसे अधिक 37 रन बनाय इसके जवाब में भानु इलेवन निर्धारित ओवरों में 93 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई । प्रवेश ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिये उसके लिये उनको मैन ऑफ़ द मै का पुरस्कार दिया गया । इस तरह चित्रांश टाइटन्स सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली दूसरी बनी 

तीसरा मैच टिम्बरलैंड वारियर्स और कायस्थ इलेवन के बीच हुआ जिसमें एकतरफ़ा टिम्मरलैंड ने 109 रनों से जीतकर सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बनी पहले खेलते हुए टिम्बरलैंड वारियर्स ने 167 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें संकल्प ने 32, प्रतीक ने 28 रन बनाये इसके जवाब में कायस्थ इलेवन बिलासपुर सिर्फ़ 57 रन ही बना सकी प्रतीक ने तीन विकेट लिये उन्हें ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया । 

चौथा मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा जो कि चित्रांश सुपर किंग्स और रायपुर रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें चित्रांस सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवरों में 118 रन बनाये जिसमें अश्विनी ने 33 और आदर्श ने 28 रनों का योगदान दिया इसके जवाब में रायपुर रॉयल्स 114 रन ही बना सकी और चार रनों से मैच हार गई इसमें वैभव श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और शानदार 73 रन बनाये एक समय रॉयल्स की टीम को आख़िरी ओवर में सिर्फ़ 12 रन बनाने थे लेकिन उनकी टीम सिर्फ़ आठ रन ही बना सकी । आदर्श ने दो विकेट भी लिये उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया । 

इस साल महिलाओं का भी वूमेंस स्पेशल टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में आयोजन किया जा रहा है जिसमें चार टीमों ने भाग लिया । पहला मैच में टीम औरेंज ने टीम ब्लैक को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है तथा शनिवार को महिलाओं की टीम रेड और टीम ब्लू के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित सात ओवरों में 106 रन बिना किसी विकेट गवायें बनाये और नेहा ने 42 रन और रैना ने 45 रन बनाये । जवाब में खेलते हुए टीम ब्लू सिर्फ़ 64 रन ही बना पाई और टीम रेड ने मैच 42 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । नेहा और रैना को उनके शानदार खेल के लिए वूमेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया । टीम ऑरेंज और टीम रेड के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा । 

रविवार को महिलाओं का फ़ाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा जिसमें टीम औरेंज और टीम रेड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा । जोकि शाम 7.00 बजे प्रारंभ होगा । महिलाओं का मैच स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में खेला जाएगा ।

इसके अलावा ईस साल कायस्थ समाज के बच्चों के बीच भी जूनियर चैम्पीयन्शिप  का आयोजन भी स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जी की स्मृति में खेला जा रहा है जिसमें पहला मैच टीम आकाश और टीम पृथ्वी के बीच खेला गया जिसमें टीम पृथ्वी ने जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया रुद्रांश को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया दूसरा  मैच टीम अग्नि और टीम आकाश के बीच खेला गया जिसमें टीम टीम आकाश ने जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया । 

शनिवार को टीम आकाश और टीम पृथ्वी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए टीम पृथ्वी ने 42 रन निर्धारित ओवरों में बनाये उसके जवाब में टीम आकाश ने दो बॉल शेष रहते ही लक्ष्य को पा लिया और केपीएल जूनियर की चैंपियन बनी । 

रविवार को कायस्थ प्रीमियर लीग के फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशेष अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा विधानसभा रहेंगे ।

इस प्रतियोगिता के आयोजक छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़ हैं यह स्पर्धा नेता जी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 09 जून से 16 जून तक खेली जा रही है।

आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने सभी वरिष्ठ जनों युवाओं एवं महिलाओं की अधिक उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उन्हें आगे भी इसी तरह सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए निवेदन भी किया

आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्री संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी,  छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के संरक्षक श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़, श्री प्रदीप वर्मा महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री दिलीप वर्मा, वैभव श्रीवास्तव,  संजय वर्मा, राकेश वर्मा, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा विश्वासु श्रीवास्तव,  शुभम श्रीवास्तव, अंशुमन वर्मा, वैदूर्य, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, डॉ सीमा श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे ज्योति खरे, सारिका वर्मा, अमृता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, इशिका श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, नीलिमा, डॉ सारिका , काजल सिन्हा, काजल कुलश्रेष्ठ, रचना वर्मा इत्यादि शामिल है

इस प्रतियोगिता में हमारे सहयोगी क्रमशः अन्नपूर्णा बिल्डर्स, हेल्थ सफारी, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, सरस्वती इंटरप्राइजेज, कैफ़े टिम्बरलैंड, नेहा स्पेशलिटी & केमिकल्स, शिरीन स्पोर्ट्स, वी फॉर नेशन, होटल पिनाकी एवं रायपुर ट्रैवल्स हैं ।


1. प्रदेश स्तरीय कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 7 में शनिवार को सेमीफ़ाइनल और रविवार को फ़ाइनल मैच  खेला जाएगा।

2. द ब्रह्मा बॉयज, चित्रांश टाइटन्स, एस एस ब्रदर्स और टिम्बरलैंड वारियर्स की टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँची।

कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन 09 जून से 16 जून तक किया जा रहा है। 15 जून को सेमीफ़ाइनल एवं 16 जून को फ़ाइनल खेला जाएगा ।

पहला मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा जो कि द ब्रह्मा बॉयज़ और राजनांदगाँव नाईट राइडर के बीच खेला  गया । जिसमें पहले खेलते हुए राजनांदगाँव की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 147 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें युवराज ने शानदार शतक 104 रन बनाया और इस विशाल स्कोर का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी द ब्रह्मा बॉयज़ की टीम ने यह लक्ष्य एक गेंद शेष रहते हुए पूरा किया और मैच सात विकेट से जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी । द ब्रह्मा बॉयज़ की ओर से विषु ने शानदार शतक 104 रन बनाये एक समय में 12 बालों में 41 रनों का टारगेट था जिसे विषु ने अपनी धुआँधार बल्लेबाज़ी से आसान बना अपनी टीम को जीत दिया । विषु को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया 

दूसरा मैच चित्राँश टाइटन्स और और भानु इलेवन भिलाई कि बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए 117 रनों का स्कोर बनाया जिसमें सबसे अधिक वैभव खरे ने सबसे अधिक 37 रन बनाय इसके जवाब में भानु इलेवन निर्धारित ओवरों में 93 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई । प्रवेश ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिये उसके लिये उनको मैन ऑफ़ द मै का पुरस्कार दिया गया । इस तरह चित्रांश टाइटन्स सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली दूसरी बनी 

तीसरा मैच टिम्बरलैंड वारियर्स और कायस्थ इलेवन के बीच हुआ जिसमें एकतरफ़ा टिम्मरलैंड ने 109 रनों से जीतकर सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बनी पहले खेलते हुए टिम्बरलैंड वारियर्स ने 167 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें संकल्प ने 32, प्रतीक ने 28 रन बनाये इसके जवाब में कायस्थ इलेवन बिलासपुर सिर्फ़ 57 रन ही बना सकी प्रतीक ने तीन विकेट लिये उन्हें ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया । 

चौथा मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा जो कि चित्रांश सुपर किंग्स और रायपुर रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें चित्रांस सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवरों में 118 रन बनाये जिसमें अश्विनी ने 33 और आदर्श ने 28 रनों का योगदान दिया इसके जवाब में रायपुर रॉयल्स 114 रन ही बना सकी और चार रनों से मैच हार गई इसमें वैभव श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और शानदार 73 रन बनाये एक समय रॉयल्स की टीम को आख़िरी ओवर में सिर्फ़ 12 रन बनाने थे लेकिन उनकी टीम सिर्फ़ आठ रन ही बना सकी । आदर्श ने दो विकेट भी लिये उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया । 

इस साल महिलाओं का भी वूमेंस स्पेशल टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में आयोजन किया जा रहा है जिसमें चार टीमों ने भाग लिया । पहला मैच में टीम औरेंज ने टीम ब्लैक को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है तथा शनिवार को महिलाओं की टीम रेड और टीम ब्लू के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित सात ओवरों में 106 रन बिना किसी विकेट गवायें बनाये और नेहा ने 42 रन और रैना ने 45 रन बनाये । जवाब में खेलते हुए टीम ब्लू सिर्फ़ 64 रन ही बना पाई और टीम रेड ने मैच 42 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । नेहा और रैना को उनके शानदार खेल के लिए वूमेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया । टीम ऑरेंज और टीम रेड के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा । 

रविवार को महिलाओं का फ़ाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा जिसमें टीम औरेंज और टीम रेड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा । जोकि शाम 7.00 बजे प्रारंभ होगा । महिलाओं का मैच स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में खेला जाएगा ।

इसके अलावा ईस साल कायस्थ समाज के बच्चों के बीच भी जूनियर चैम्पीयन्शिप  का आयोजन भी स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जी की स्मृति में खेला जा रहा है जिसमें पहला मैच टीम आकाश और टीम पृथ्वी के बीच खेला गया जिसमें टीम पृथ्वी ने जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया रुद्रांश को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया दूसरा  मैच टीम अग्नि और टीम आकाश के बीच खेला गया जिसमें टीम टीम आकाश ने जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया । 

शनिवार को टीम आकाश और टीम पृथ्वी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए टीम पृथ्वी ने 42 रन निर्धारित ओवरों में बनाये उसके जवाब में टीम आकाश ने दो बॉल शेष रहते ही लक्ष्य को पा लिया और केपीएल जूनियर की चैंपियन बनी । 

रविवार को कायस्थ प्रीमियर लीग के फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशेष अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा विधानसभा रहेंगे ।

इस प्रतियोगिता के आयोजक छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़ हैं यह स्पर्धा नेता जी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 09 जून से 16 जून तक खेली जा रही है।

आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने सभी वरिष्ठ जनों युवाओं एवं महिलाओं की अधिक उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उन्हें आगे भी इसी तरह सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए निवेदन भी किया

आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्री संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी,  छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के संरक्षक श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़, श्री प्रदीप वर्मा महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री दिलीप वर्मा, वैभव श्रीवास्तव,  संजय वर्मा, राकेश वर्मा, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा विश्वासु श्रीवास्तव,  शुभम श्रीवास्तव, अंशुमन वर्मा, वैदूर्य, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, डॉ सीमा श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे ज्योति खरे, सारिका वर्मा, अमृता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, इशिका श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, नीलिमा, डॉ सारिका , काजल सिन्हा, काजल कुलश्रेष्ठ, रचना वर्मा इत्यादि शामिल है

इस प्रतियोगिता में हमारे सहयोगी क्रमशः अन्नपूर्णा बिल्डर्स, हेल्थ सफारी, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, सरस्वती इंटरप्राइजेज, कैफ़े टिम्बरलैंड, नेहा स्पेशलिटी & केमिकल्स, शिरीन स्पोर्ट्स, वी फॉर नेशन, होटल पिनाकी एवं रायपुर ट्रैवल्स हैं ।


...
...
...
...
...
...
...
...