स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेन्द्र देशमुख के मार्गदर्शन पर 66वें सप्ताह में शिव राम दरबार मंदिर परिसर मुक्ति धाम,दुर्ग में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही साथ समिति के सदस्यों ने 10 फूल के पौधे का पौधा रोपण किया एवं फलदार पौधे आम,जाम,सीताफल के पौधे का भी पौधा रोपण किया,इन पौधों को बालू वर्मा ने दान स्वरूप भेंट किया था।सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर समिति के सदस्यों ने ली।
इसके पश्चात स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ की टीम ने शिव राम दरबार मंदिर परिसर में स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के उद्देश्य "हरा भरा,स्वच्छ धरा" के लिए हवन भी किया ताकि हमारी धरा(पृथ्वी) सदा हरा-भरा और साफ सुथरा स्वच्छ रहे।इस हवन में स्वच्छ धरा समिति के सदस्यों के अलावा मंदिर समिति के सदस्य भी शामिल हुए।
इस पुनीत कार्य में स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र साहू,सचिव भानुसिंह साहू,श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,गोपाल चोपकर, सुधीर गढ़वाल,ललित उपाध्याय,लता उपाध्याय,उमेेद साहू,मोनिका साहू,जयेश शिगणें, अभिषेक गुप्ता, प्रीति गुप्ता,दिलीप गुप्ता, चुन्नीलाल, सूरज साहू, मिलाप चंद्र, उद्धव साहू, मुकेश गुप्ता, सुजीत खरे, राजेंद्र कुमार दुबे, श्रवण जोशी, श्याम चंद्राकर शामिल हुए।
स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेन्द्र देशमुख के मार्गदर्शन पर 66वें सप्ताह में शिव राम दरबार मंदिर परिसर मुक्ति धाम,दुर्ग में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही साथ समिति के सदस्यों ने 10 फूल के पौधे का पौधा रोपण किया एवं फलदार पौधे आम,जाम,सीताफल के पौधे का भी पौधा रोपण किया,इन पौधों को बालू वर्मा ने दान स्वरूप भेंट किया था।सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर समिति के सदस्यों ने ली।
इसके पश्चात स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ की टीम ने शिव राम दरबार मंदिर परिसर में स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के उद्देश्य "हरा भरा,स्वच्छ धरा" के लिए हवन भी किया ताकि हमारी धरा(पृथ्वी) सदा हरा-भरा और साफ सुथरा स्वच्छ रहे।इस हवन में स्वच्छ धरा समिति के सदस्यों के अलावा मंदिर समिति के सदस्य भी शामिल हुए।
इस पुनीत कार्य में स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र साहू,सचिव भानुसिंह साहू,श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,गोपाल चोपकर, सुधीर गढ़वाल,ललित उपाध्याय,लता उपाध्याय,उमेेद साहू,मोनिका साहू,जयेश शिगणें, अभिषेक गुप्ता, प्रीति गुप्ता,दिलीप गुप्ता, चुन्नीलाल, सूरज साहू, मिलाप चंद्र, उद्धव साहू, मुकेश गुप्ता, सुजीत खरे, राजेंद्र कुमार दुबे, श्रवण जोशी, श्याम चंद्राकर शामिल हुए।