पश्चिम बंगाल विधानसभा की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे:

post

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा - मानिकतला, बागदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुए। शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गयी। राज्य की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकतला सीट पर सातवें दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुप्ति पांडे 30407 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कल्याण चौबे से 23262 मतों की अंतर से आगे चल रही है। श्री चौबे को 7145 वोट मिले हैं।

रायगंज सीट पर सातवें दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी 64862 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मानस कुमार घोष से 41552 मतों की अंतर से आगे चल रहे हैं। श्री घोष को 23310 वोट मिले हैं।

राणाघाट दक्षिण सीट पर पांचवे दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मुक्त मणी अधिकारी 52634 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार विस्वास से 13428 मतों की अंतर से आगे चल रहे हैं। श्री विस्वास के खाते में 39206 मत पड़े हैं।

बागदाह विधानसभा सीट पर आठवें दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मघुपरणा ठाकुर 68313 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनय कुमार विस्वास से 18337 मतों की अंतर से आगे चल रही हैं। श्री विनय कुमार विस्वास को 49976 वोट पड़े हैं।


कोलकाता. पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा - मानिकतला, बागदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुए। शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गयी। राज्य की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकतला सीट पर सातवें दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुप्ति पांडे 30407 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कल्याण चौबे से 23262 मतों की अंतर से आगे चल रही है। श्री चौबे को 7145 वोट मिले हैं।

रायगंज सीट पर सातवें दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी 64862 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मानस कुमार घोष से 41552 मतों की अंतर से आगे चल रहे हैं। श्री घोष को 23310 वोट मिले हैं।

राणाघाट दक्षिण सीट पर पांचवे दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मुक्त मणी अधिकारी 52634 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार विस्वास से 13428 मतों की अंतर से आगे चल रहे हैं। श्री विस्वास के खाते में 39206 मत पड़े हैं।

बागदाह विधानसभा सीट पर आठवें दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मघुपरणा ठाकुर 68313 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनय कुमार विस्वास से 18337 मतों की अंतर से आगे चल रही हैं। श्री विनय कुमार विस्वास को 49976 वोट पड़े हैं।


...
...
...
...
...
...
...
...