राष्ट्रीय post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Wednesday ,August 07,2024

MP : IAS बक्की कार्तिकेयन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री के निजी सचिव नियुक्त:

post

भोपाल ।   भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार को 2012 बैच के आईएएस बक्की कार्तिकेयन को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी  का निजी सचिव नियुक्त किया है। बक्की कार्तिकेयन की यह नियुक्ति उप सचिव के स्तर पर होगी। वे इस पद का कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए, सह-टर्मिनस आधार पर या जब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करना बंद नहीं कर देते या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो प्रभावी होगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि वे बक्की कार्तिकेयन को उनके वर्तमान कर्तव्यों से तत्काल मुक्त करें ताकि वे अपना नया कार्यभार ग्रहण कर सकें। बक्की कार्तिकेयन वर्तमान में वित्त विभाग में बजट संचालक के रूप में कार्यरत है।





भोपाल ।   भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार को 2012 बैच के आईएएस बक्की कार्तिकेयन को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी  का निजी सचिव नियुक्त किया है। बक्की कार्तिकेयन की यह नियुक्ति उप सचिव के स्तर पर होगी। वे इस पद का कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए, सह-टर्मिनस आधार पर या जब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करना बंद नहीं कर देते या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो प्रभावी होगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि वे बक्की कार्तिकेयन को उनके वर्तमान कर्तव्यों से तत्काल मुक्त करें ताकि वे अपना नया कार्यभार ग्रहण कर सकें। बक्की कार्तिकेयन वर्तमान में वित्त विभाग में बजट संचालक के रूप में कार्यरत है।





...
...
...
...
...
...
...
...