अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने की धमकी देकर नगदी रकम की मांग करने वाला मध्य-प्रदेश का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार। प्रार्थी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात स्नैपचेट आई.डी. के धारक द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री का धोखे से अश्लील फोटो लेकर पैसे की मांग करते हुए फोटो वायरल करने की धमकी देकर अलग - अलग व्हाट्सएप नंबरों से अश्लील फोटो को प्रार्थी के घर के अन्य सदस्यों, उसकी पुत्री की सहेली एवं स्कुल के प्रिंसपल सहित अन्य लोगों को भेजा गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 323/24 धारा 384 भादवि. 67, 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 15 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी - भारत अगरईया पिता खरेश अगरईया उम्र 27 साल निवासी 13वीं बटालियन के पास लश्कर ग्वालियर थाना गिरवाई जिला ग्वालियर (म.प्र.)।
कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. चिंतामणी साहू, आर. लालेश नायक एवं टेकसिंह तथा थाना पुरानी बस्ती से उपनिरीक्षक जी.आर. साहू, म.प्र.आर. कौशल्या ध्रुव एवं आर. परदेशी राम कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*
अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने की धमकी देकर नगदी रकम की मांग करने वाला मध्य-प्रदेश का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार। प्रार्थी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात स्नैपचेट आई.डी. के धारक द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री का धोखे से अश्लील फोटो लेकर पैसे की मांग करते हुए फोटो वायरल करने की धमकी देकर अलग - अलग व्हाट्सएप नंबरों से अश्लील फोटो को प्रार्थी के घर के अन्य सदस्यों, उसकी पुत्री की सहेली एवं स्कुल के प्रिंसपल सहित अन्य लोगों को भेजा गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 323/24 धारा 384 भादवि. 67, 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 15 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी - भारत अगरईया पिता खरेश अगरईया उम्र 27 साल निवासी 13वीं बटालियन के पास लश्कर ग्वालियर थाना गिरवाई जिला ग्वालियर (म.प्र.)।
कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. चिंतामणी साहू, आर. लालेश नायक एवं टेकसिंह तथा थाना पुरानी बस्ती से उपनिरीक्षक जी.आर. साहू, म.प्र.आर. कौशल्या ध्रुव एवं आर. परदेशी राम कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*