Raipur :: जनसंपर्क विभाग में अनुभाग अधिकारी के पद से सेवानिवृत श्री डी. लक्ष्मण मूर्ति का निधन:

post

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी के जनसंपर्क विभाग में अनुभाग अधिकारी के पद से सेवानिवृत श्री डी. लक्ष्मण मूर्ति (67 वर्ष) का आकस्मिक निधन आज 13 अगस्त 2024 को हैदराबाद में सुबह 9 बजे हो गया। उनकी अंत्येष्टि हैदराबाद में ही की गई। वे अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती डी. वसुंधरा, पुत्री श्रीमती  तेजस्वीनी, पुत्र  श्री.विवेक मूर्ति सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। विदित हो कि स्व.मूर्ति  पहले कुम्हारी निवासी थे। सेवानिवृत्ति उपरांत हैदराबाद में निवासरत थे। कार्यालय ,अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क ,विद्युत सेवा भवन, डंगनिया में शोक सभा आयोजित कर स्व.मूर्ति को श्रद्धांजलि दी गई।


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी के जनसंपर्क विभाग में अनुभाग अधिकारी के पद से सेवानिवृत श्री डी. लक्ष्मण मूर्ति (67 वर्ष) का आकस्मिक निधन आज 13 अगस्त 2024 को हैदराबाद में सुबह 9 बजे हो गया। उनकी अंत्येष्टि हैदराबाद में ही की गई। वे अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती डी. वसुंधरा, पुत्री श्रीमती  तेजस्वीनी, पुत्र  श्री.विवेक मूर्ति सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। विदित हो कि स्व.मूर्ति  पहले कुम्हारी निवासी थे। सेवानिवृत्ति उपरांत हैदराबाद में निवासरत थे। कार्यालय ,अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क ,विद्युत सेवा भवन, डंगनिया में शोक सभा आयोजित कर स्व.मूर्ति को श्रद्धांजलि दी गई।


...
...
...
...
...
...
...
...