खेल post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Wednesday ,August 21,2024

भारत के इन 5 दिग्गजों में है एक बात कॉमन, जो इन्हें बनाती है सबसे सफल :

post

नई दिल्ली. फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी देवी सीता और सनी देओल हनुमान की भूमिका में हैं. पहले अफवाह थी कि यश रावण का किरदार निभाएंगे, जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें 80 करोड़ की तगड़ी फीस ऑफर की थी, लेकिन इस ऑफर को एक्टर लात मार चुके हैं, जिससे नितेश तिवारी काफी खफा है.

यश को 'रावण' के रोल में देखने के फैंस एक्साइटेंड थे. वहीं मेकर्स भी लंबे समय से यश को अप्रोच करने में लगे थे. लेकिन, खबरें हैं कि वह फिल्म में 'रावण' का किरदार नहीं निभाने वाले हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्म में एक्टिंग न करने के बाद भी फिल्म से यश मोटा मुनाफा कमाने वाले हैं, वो कैसे, चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल, 'जूम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर इस फिल्म से सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं और वो रावण का रोल प्ले नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यश ने रावण का किरदार ठुकरा दिया है. वह केवल एक मेकर के तौर पर फिल्म से जुड़े हैं. उन्होंने लगभग 80 करोड़ लेने के बजाय फिल्म प्रोड्यूस करने का सोचा है.

पिछले दिनों खबरें थी कि रामायाण के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिसको लेकर फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने नाराजगी भी जाहिर की थी. इस घटना के बाद कथित तौर पर, नितेश तिवारी ने फिल्म के सेट पर नो-फोन पॉलिसी भी लागू कर दी है. फोटो साभार: 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कथित तौर पर 'कुंभकरण' का किरदार निभाने के लिए बॉबी देओल से संपर्क किया गया है. ऐसी भी खबरे हैं कि विजय सेतुपति 'रावण' के सबसे छोटे भाई 'विभीषण' का किरदार निभा सकते हैं.

लारा दत्ता और शीबा चड्ढा भी फिल्म का हिस्सा होंगी. जहां लारा भगवान राम की सौतेली मां 'कैकेयी' की भूमिका निभाएंगी, वहीं, शीबा 'मंथरा' की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.




नई दिल्ली. फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी देवी सीता और सनी देओल हनुमान की भूमिका में हैं. पहले अफवाह थी कि यश रावण का किरदार निभाएंगे, जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें 80 करोड़ की तगड़ी फीस ऑफर की थी, लेकिन इस ऑफर को एक्टर लात मार चुके हैं, जिससे नितेश तिवारी काफी खफा है.

यश को 'रावण' के रोल में देखने के फैंस एक्साइटेंड थे. वहीं मेकर्स भी लंबे समय से यश को अप्रोच करने में लगे थे. लेकिन, खबरें हैं कि वह फिल्म में 'रावण' का किरदार नहीं निभाने वाले हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्म में एक्टिंग न करने के बाद भी फिल्म से यश मोटा मुनाफा कमाने वाले हैं, वो कैसे, चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल, 'जूम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर इस फिल्म से सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं और वो रावण का रोल प्ले नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यश ने रावण का किरदार ठुकरा दिया है. वह केवल एक मेकर के तौर पर फिल्म से जुड़े हैं. उन्होंने लगभग 80 करोड़ लेने के बजाय फिल्म प्रोड्यूस करने का सोचा है.

पिछले दिनों खबरें थी कि रामायाण के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिसको लेकर फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने नाराजगी भी जाहिर की थी. इस घटना के बाद कथित तौर पर, नितेश तिवारी ने फिल्म के सेट पर नो-फोन पॉलिसी भी लागू कर दी है. फोटो साभार: 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कथित तौर पर 'कुंभकरण' का किरदार निभाने के लिए बॉबी देओल से संपर्क किया गया है. ऐसी भी खबरे हैं कि विजय सेतुपति 'रावण' के सबसे छोटे भाई 'विभीषण' का किरदार निभा सकते हैं.

लारा दत्ता और शीबा चड्ढा भी फिल्म का हिस्सा होंगी. जहां लारा भगवान राम की सौतेली मां 'कैकेयी' की भूमिका निभाएंगी, वहीं, शीबा 'मंथरा' की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.




...
...
...
...
...
...
...
...