रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी आज 12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा के भक्त माता कर्मा वार्ड, शहीद राजीव पांडे वार्ड एवं शहीद पंकज विक्रम वार्ड के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। श्री अग्रवाल दोपहर 2:00 बजे भक्त कर्मा माता वार्ड अंतर्गत स्थित सभी बी एस यू पी कालोनी के मरम्मत एवम संधारण कार्यों का व विधायक निधि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन रंगमंच का भूमिपूजन बीएसयूपी कॉलोनी ( एच पी एल) वालफोर्ट सिटी के पीछे भाठागांव रायपुर में करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे - शहीद राजीव पांडेय वार्ड के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का एवं सरजू बांधा तालाब में संजयनगर की ओर रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सरजू बांधा श्मशान घाट के बाजू सरयू बांधा तालाब के किनारे टिकरापारा ( बस स्टेंड की ओर) में करेंगे ।
दोपहर 3:30 बजे - शहीद पंकज विक्रम वार्ड में विभिन्न निर्माण कार्यों व गोंडवाना भवन के लिए स्वीकृत कार्यों का पूजन गोंडवाना भवन सिद्धार्थ चौक पुजारी पार्क के सामने टिकरापारा में करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में आधिकारिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी आज 12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा के भक्त माता कर्मा वार्ड, शहीद राजीव पांडे वार्ड एवं शहीद पंकज विक्रम वार्ड के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। श्री अग्रवाल दोपहर 2:00 बजे भक्त कर्मा माता वार्ड अंतर्गत स्थित सभी बी एस यू पी कालोनी के मरम्मत एवम संधारण कार्यों का व विधायक निधि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन रंगमंच का भूमिपूजन बीएसयूपी कॉलोनी ( एच पी एल) वालफोर्ट सिटी के पीछे भाठागांव रायपुर में करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे - शहीद राजीव पांडेय वार्ड के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का एवं सरजू बांधा तालाब में संजयनगर की ओर रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सरजू बांधा श्मशान घाट के बाजू सरयू बांधा तालाब के किनारे टिकरापारा ( बस स्टेंड की ओर) में करेंगे ।
दोपहर 3:30 बजे - शहीद पंकज विक्रम वार्ड में विभिन्न निर्माण कार्यों व गोंडवाना भवन के लिए स्वीकृत कार्यों का पूजन गोंडवाना भवन सिद्धार्थ चौक पुजारी पार्क के सामने टिकरापारा में करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में आधिकारिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।