‘पवित्र रिश्ता’ फेम आशा नेगी सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस हफ्ते उनकी मर्डर मिस्ट्री सीरीज रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का नाम ‘हनीमून फोटोग्राफर’ है और ये 27 सितंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। अर्जुन श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान आशा ने अंकिता लोखंडे के बारे में बात की। याद दिला दें, ‘पवित्र रिश्ता’ में आशा ने अंकिता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बेटी का किरदार निभाया था।
अंकिता के टच में क्यों नहीं हैं आशा?
आशा ने बताया कि वह अंकिता के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं करण वाही, रिद्धि डोगरा, सुरभि से अभी भी कनेक्टेड हूं। हालांकि, अंकिता लोखंडे के टच में नहीं हूं। जब हम मिलते हैं तब हम बहुत अच्छे से मिलते हैं, लेकिन हम दोनों टच में नहीं हैं। इसकी वजह मैं हूं। सच कहूं तो उन्होंने बहुत कोशिश की टच में रहने की, लेकिन दिक्कत मुझ में है।’
उन्होंने तो बहुत बार कॉल किया है- आशा
आशा ने आगे कहा, ‘मुझसे मिलना-मिलाना हो नहीं पाता है। अंकिता बहुत अच्छी हैं। उन्होंने बहुत बार मुझे कॉल किया है, मुझे अपने घर बुलाया है, लेकिन मैं थोड़ी-सी एंटी सोशल टाइप की लड़की हूं। ये करण, रिद्धि, सुरभि भी इसलिए टिके हुए हैं क्योंकि अब वो समझ गए हैं मुझे और उन्होंने मेरे इस बिहेवियर को एक्सेप्ट कर लिया है।’
कब कर रही हैं शादी?
बता दें, ‘पवित्र रिश्ता’ के समय आशा और ऋत्विक धनजानी पास आए थे और साल 2013 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, सात साल बाद दोनों अलग हो गए। ऐसे में आशा से पूछा गया कि क्या उनके मां-बाप उनपर शादी का दबाव डालते हैं? इस पर आशा बोलीं, ‘अब वो लोग भी बोल-बोलकर थक चुके हैं। उन्होंने हार मान ली है।’
‘पवित्र रिश्ता’ फेम आशा नेगी सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस हफ्ते उनकी मर्डर मिस्ट्री सीरीज रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का नाम ‘हनीमून फोटोग्राफर’ है और ये 27 सितंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। अर्जुन श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान आशा ने अंकिता लोखंडे के बारे में बात की। याद दिला दें, ‘पवित्र रिश्ता’ में आशा ने अंकिता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बेटी का किरदार निभाया था।
अंकिता के टच में क्यों नहीं हैं आशा?
आशा ने बताया कि वह अंकिता के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं करण वाही, रिद्धि डोगरा, सुरभि से अभी भी कनेक्टेड हूं। हालांकि, अंकिता लोखंडे के टच में नहीं हूं। जब हम मिलते हैं तब हम बहुत अच्छे से मिलते हैं, लेकिन हम दोनों टच में नहीं हैं। इसकी वजह मैं हूं। सच कहूं तो उन्होंने बहुत कोशिश की टच में रहने की, लेकिन दिक्कत मुझ में है।’
उन्होंने तो बहुत बार कॉल किया है- आशा
आशा ने आगे कहा, ‘मुझसे मिलना-मिलाना हो नहीं पाता है। अंकिता बहुत अच्छी हैं। उन्होंने बहुत बार मुझे कॉल किया है, मुझे अपने घर बुलाया है, लेकिन मैं थोड़ी-सी एंटी सोशल टाइप की लड़की हूं। ये करण, रिद्धि, सुरभि भी इसलिए टिके हुए हैं क्योंकि अब वो समझ गए हैं मुझे और उन्होंने मेरे इस बिहेवियर को एक्सेप्ट कर लिया है।’
कब कर रही हैं शादी?
बता दें, ‘पवित्र रिश्ता’ के समय आशा और ऋत्विक धनजानी पास आए थे और साल 2013 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, सात साल बाद दोनों अलग हो गए। ऐसे में आशा से पूछा गया कि क्या उनके मां-बाप उनपर शादी का दबाव डालते हैं? इस पर आशा बोलीं, ‘अब वो लोग भी बोल-बोलकर थक चुके हैं। उन्होंने हार मान ली है।’