Raipur :: राजधानी में बिजनेस को नया आयाम देगा "वॉलफोर्ट ओमेगा", लांचिंग 19-20 अक्टूबर को:

post

वॉलफोर्ट समूह का न्यू कामर्शिययल प्रोजेक्ट। अधिकांश बड़े ब्रांड्स करा चुके हैं बुकिंग।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट सेक्टर की अग्रणी व विश्वसनीय वॉलफोर्ट समूह जो कि अब तक 30 से भी अधिक आवासीय व कामर्शियल प्रोजेक्ट दे चुके हैं। अब राजधानी के बिजनेस को नया आयाम देने के लिए एक शानदार कनेक्टिीविटी वाले लोकेशन न्यू राजेन्द्रनगर, रिंग रोड नंबर -1 में अपना नया कामर्शियल प्रोजेक्ट 'वॉलफोर्ट ओमेगा' लांच कर रहे हैं, जिसकी मेगा लांचिंग 19-20 अक्टूबर को होगी। पांच माले के इस कामर्शियल हब में आफिस, रिटेल व शाप हैं, इसके लिए बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है और इसे शानदार रिस्पांश मिल रहा है। सारे माडर्न एमेनिटीज यहां पर उपलब्ध है। पहला कामर्शियल प्रोजेक्ट होगा जहां पर नेचुरल गार्डन की सुखद अनुभूति मिलेगी। अधिकांश बड़े ब्रांड्स व कार्पोरेट घराने अपनी बुकिंग करा चुके हैं।    वॉलफोर्ट समूह के निदेशक श्री पंकज लाहोटी एवं श्री अर्पित पारख ने बताया कि जैसा कि मालूम है वॉलफोर्ट समूह ने हमेशा कुछ नया देने का प्रयास किया है और इसमें वे सफल भी रहे हैं। मतलब लोगों की जरूरतों को तराशा है चाहे वह आवासीय प्रोजेक्ट हो या कामर्शियल..। वॉलफोर्ट समूह के अन्य प्रोजेक्टों की खूबियों  से सरोकार रखने वालों के बीच से मांग आ रही थी कि राजधानी रायपुर में एक सर्वसुविधायुक्त कामर्शियल प्रोजेक्ट लाया जाए। 'वॉलफोर्ट ओमेगा' का लोकेशन न्यू राजेन्द्रनगर, कैनाल रोड, रिंग रोड नबंर-1 है, जिसकी कनेक्टिीविटी देखें तो हर दृष्टिकोण से बेहतर है। जहां ग्राउंड व फस्र्ट फ्लोर पर शाप्स व शो-रूम होंगे वहीं ऊपर के अन्य फ्लोर आफिस के लिए आरक्षित रहेंगे।  विशाल बेसमेंट पार्किंग में दो पहिया व चार पहिया वाहन के लिए अलग-अलग पार्किंग स्पेश रखे गए हैं। लिफ्ट व कामन लाबीस का अपना अलग एरिया है। 'वॉलफोर्ट ओमेगा' की खुबसूरती हर एंगल से देखते ही बनती है। लगभग 90 फीसदी काम पूरो हो चुका हैं, मार्च 2025 तक यह पूरा हो जायेगा। बुकिंग का रिस्पांश कितना शानदार है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक पचास फीसदी बुकिंग पूरी हो चुकी है। जिसमें कई बड़े ब्रांड के शो-रूम व शाप्स भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अमूमन किसी माल या कामर्शियल हब में कांसेप्ट नहीं रहता है लेकिन हमने पहली बार 'वॉलफोर्ट ओमेगाÓ में नेचुरल गार्डन दिया है जो यहां प्रापर्टी लेने वालों को नहीं बल्कि आने-जाने वालों को भी सुखद अनुभूति प्रदान करेगा। एक और बात फ्रंट एलीवेशन को तो सजा संवार दिया जाता है लेकिन बाद के हिस्से को नजर अंदाज कर दिया जाता है लेकिन 'वॉलफोर्ट ओमेगा' में ऐसा नहीं है। अगल-बगल, हर एंगल से आप देखेंगे बहुत ही शानदार इनोवेशन से वह खुबसूरत नजर आयेगा। डिजाइन में वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके आर्किटेक्ट हैं ईस्ट 9 आर्किटेक्ट एंड प्लानर्स प्रा.लि. सिंगापुर  व वास्तुकार है बाबी शाह, वास्तु व एनर्जी एक्सपर्ट्स। वॉलफोर्ट समूह का हर प्रोजेक्ट सफल रहा है इसलिए कि जो बताया है वही बनाया भी है। पूरी तरह वैधानिक प्रोजेक्ट का नियत समय पर पजेशन भी दिया है,और इसी गुडविल पर इस कामर्शियल प्रोजेक्ट्स में भी लोग बुकिंग करा रहे हैं। 

वॉलफोर्ट समूह के बारे में - वॉलफोर्ट समूह के आज 20 वर्ष हो गए रियल एस्टेट सेक्टर में काम करते हुए और उन्होने अब तक रायपुर व रायपुर से बाहर 30 से भी अधिक आवासीय व कामर्शियल प्रोजेक्ट दिए हैं। जिसकी गुणवत्ता, बनावट व लोकेशन्स एक मिसाल है। कामर्शियल प्रोजेक्ट में न केवल बड़े ब्रांड्स बल्कि विभिन्न कार्पोरेट घरानो के आफिस भी संचालित हो रहे हैं। यदि बात आवासीय प्रोजेक्ट की करें तो बंगले, लग्जरी अपार्टमेंट्स, स्वतंत्र मकान, फ्लैट, प्लाट्स हर बजट में उपलब्ध कराये गए हैं। विश्वस्तरीय आधुनिक एमेनिटीज से आज 10 हजार से भी अधिक कस्टमर परिवार अपनी खुशियां साझा कर आधुनिक लाइफ स्टाइल का आनंद ले रहे हैं। समूह का रियल एस्टेट सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर में भी व्यावसायिक कार्य संचालन है।


वॉलफोर्ट समूह का न्यू कामर्शिययल प्रोजेक्ट। अधिकांश बड़े ब्रांड्स करा चुके हैं बुकिंग।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट सेक्टर की अग्रणी व विश्वसनीय वॉलफोर्ट समूह जो कि अब तक 30 से भी अधिक आवासीय व कामर्शियल प्रोजेक्ट दे चुके हैं। अब राजधानी के बिजनेस को नया आयाम देने के लिए एक शानदार कनेक्टिीविटी वाले लोकेशन न्यू राजेन्द्रनगर, रिंग रोड नंबर -1 में अपना नया कामर्शियल प्रोजेक्ट 'वॉलफोर्ट ओमेगा' लांच कर रहे हैं, जिसकी मेगा लांचिंग 19-20 अक्टूबर को होगी। पांच माले के इस कामर्शियल हब में आफिस, रिटेल व शाप हैं, इसके लिए बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है और इसे शानदार रिस्पांश मिल रहा है। सारे माडर्न एमेनिटीज यहां पर उपलब्ध है। पहला कामर्शियल प्रोजेक्ट होगा जहां पर नेचुरल गार्डन की सुखद अनुभूति मिलेगी। अधिकांश बड़े ब्रांड्स व कार्पोरेट घराने अपनी बुकिंग करा चुके हैं।    वॉलफोर्ट समूह के निदेशक श्री पंकज लाहोटी एवं श्री अर्पित पारख ने बताया कि जैसा कि मालूम है वॉलफोर्ट समूह ने हमेशा कुछ नया देने का प्रयास किया है और इसमें वे सफल भी रहे हैं। मतलब लोगों की जरूरतों को तराशा है चाहे वह आवासीय प्रोजेक्ट हो या कामर्शियल..। वॉलफोर्ट समूह के अन्य प्रोजेक्टों की खूबियों  से सरोकार रखने वालों के बीच से मांग आ रही थी कि राजधानी रायपुर में एक सर्वसुविधायुक्त कामर्शियल प्रोजेक्ट लाया जाए। 'वॉलफोर्ट ओमेगा' का लोकेशन न्यू राजेन्द्रनगर, कैनाल रोड, रिंग रोड नबंर-1 है, जिसकी कनेक्टिीविटी देखें तो हर दृष्टिकोण से बेहतर है। जहां ग्राउंड व फस्र्ट फ्लोर पर शाप्स व शो-रूम होंगे वहीं ऊपर के अन्य फ्लोर आफिस के लिए आरक्षित रहेंगे।  विशाल बेसमेंट पार्किंग में दो पहिया व चार पहिया वाहन के लिए अलग-अलग पार्किंग स्पेश रखे गए हैं। लिफ्ट व कामन लाबीस का अपना अलग एरिया है। 'वॉलफोर्ट ओमेगा' की खुबसूरती हर एंगल से देखते ही बनती है। लगभग 90 फीसदी काम पूरो हो चुका हैं, मार्च 2025 तक यह पूरा हो जायेगा। बुकिंग का रिस्पांश कितना शानदार है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक पचास फीसदी बुकिंग पूरी हो चुकी है। जिसमें कई बड़े ब्रांड के शो-रूम व शाप्स भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अमूमन किसी माल या कामर्शियल हब में कांसेप्ट नहीं रहता है लेकिन हमने पहली बार 'वॉलफोर्ट ओमेगाÓ में नेचुरल गार्डन दिया है जो यहां प्रापर्टी लेने वालों को नहीं बल्कि आने-जाने वालों को भी सुखद अनुभूति प्रदान करेगा। एक और बात फ्रंट एलीवेशन को तो सजा संवार दिया जाता है लेकिन बाद के हिस्से को नजर अंदाज कर दिया जाता है लेकिन 'वॉलफोर्ट ओमेगा' में ऐसा नहीं है। अगल-बगल, हर एंगल से आप देखेंगे बहुत ही शानदार इनोवेशन से वह खुबसूरत नजर आयेगा। डिजाइन में वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके आर्किटेक्ट हैं ईस्ट 9 आर्किटेक्ट एंड प्लानर्स प्रा.लि. सिंगापुर  व वास्तुकार है बाबी शाह, वास्तु व एनर्जी एक्सपर्ट्स। वॉलफोर्ट समूह का हर प्रोजेक्ट सफल रहा है इसलिए कि जो बताया है वही बनाया भी है। पूरी तरह वैधानिक प्रोजेक्ट का नियत समय पर पजेशन भी दिया है,और इसी गुडविल पर इस कामर्शियल प्रोजेक्ट्स में भी लोग बुकिंग करा रहे हैं। 

वॉलफोर्ट समूह के बारे में - वॉलफोर्ट समूह के आज 20 वर्ष हो गए रियल एस्टेट सेक्टर में काम करते हुए और उन्होने अब तक रायपुर व रायपुर से बाहर 30 से भी अधिक आवासीय व कामर्शियल प्रोजेक्ट दिए हैं। जिसकी गुणवत्ता, बनावट व लोकेशन्स एक मिसाल है। कामर्शियल प्रोजेक्ट में न केवल बड़े ब्रांड्स बल्कि विभिन्न कार्पोरेट घरानो के आफिस भी संचालित हो रहे हैं। यदि बात आवासीय प्रोजेक्ट की करें तो बंगले, लग्जरी अपार्टमेंट्स, स्वतंत्र मकान, फ्लैट, प्लाट्स हर बजट में उपलब्ध कराये गए हैं। विश्वस्तरीय आधुनिक एमेनिटीज से आज 10 हजार से भी अधिक कस्टमर परिवार अपनी खुशियां साझा कर आधुनिक लाइफ स्टाइल का आनंद ले रहे हैं। समूह का रियल एस्टेट सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर में भी व्यावसायिक कार्य संचालन है।


...
...
...
...
...
...
...
...