थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित प्रार्थी के गोडाउन में चोरी की घटना को दिये थे अंजाम। प्रकरण में शामिल है विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक। लाखों रूपये इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की चोरी की घटनाओं को दिये है अंजाम। आरोपी जतीन तलरेजा पूर्व में थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत फायर कर लूट करने के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध। दोनों के कब्जे से चोरी की अलग-अलग एम.एम. के इलेक्ट्रॉनिक केबल/वायर कुल 73 बंडल किया गया है जप्त।
घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 5,00,000/- रूपये। प्रकरण में 03 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी गिरफ्तार करने के हरसंभव किए जा रहे है प्रयास। दोनों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 394/24 एवं 398/24 धारा 305, 331(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपी - 01. जतीन तलरेजा पिता दयाल दास तलरेजा उम्र 24 साल निवासी प्रगति विहार गुलमोहर वाटिका के पीछे महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।02. विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, मोह. व आदि की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित प्रार्थी के गोडाउन में चोरी की घटना को दिये थे अंजाम। प्रकरण में शामिल है विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक। लाखों रूपये इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की चोरी की घटनाओं को दिये है अंजाम। आरोपी जतीन तलरेजा पूर्व में थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत फायर कर लूट करने के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध। दोनों के कब्जे से चोरी की अलग-अलग एम.एम. के इलेक्ट्रॉनिक केबल/वायर कुल 73 बंडल किया गया है जप्त।
घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 5,00,000/- रूपये। प्रकरण में 03 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी गिरफ्तार करने के हरसंभव किए जा रहे है प्रयास। दोनों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 394/24 एवं 398/24 धारा 305, 331(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपी - 01. जतीन तलरेजा पिता दयाल दास तलरेजा उम्र 24 साल निवासी प्रगति विहार गुलमोहर वाटिका के पीछे महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।02. विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, मोह. व आदि की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।