बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर क्षेत्र द्वारा किसानों से जुड़ाव के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम, 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के सातवाँ संस्करण का शुभारंभ दिनांक 11.11.2024 को किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से संपर्क के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ ज्ञान श्रृंखला एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अखिल भारतीय पहल का समापन 22.11.2024 को हो गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होगे.
इस क्रम में बैंक ने दिनांक 20.11.2024 को तिलदा विकासखंड , रायपुर जिले में वृहद किसान मेला का आयोजन किया गया. 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के कार्यक्रम (जिसमें चौपाल, किसान मेला पशु एवं किसानों के लिए स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं) आयोजित किए गए. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक गोस्वामी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जनपद पंचायत तिलदा, एवं विशिष्ट अतिथि श्री भरतकुमार चावड़ा , उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रायपुर अंचल थे .
इसके साथ-साथ श्री किसलय प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख, रायपुर क्षेत्र , श्री सिराज हाईट,अग्रणी जिला प्रबंधक और श्री अरूप रॉय, तिलदा शाखा प्रबंधक उपस्थित रहें . किसान मेले में आस पास के गांव के सरपंच सहित 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विवेक गोस्वामी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जनपद पंचायत तिलदा ने किसानों को उनकी महत्व की बातें बताते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से विशिष्ट अथिति श्री भरतकुमार चावड़ा , उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), रायपुर अंचल द्वारा सभी किसानों को फसल बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, बैंक के इतिहास और कृषकों के साथ बैंक का जुड़ाव, आधुनिक युग मे डिजिटल बैंकिंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया. क्षेत्रीय प्रमुख किसलय प्रसाद द्वारा आधुनिक खेती के बारे में विस्तृत्त जानकारी प्रदान की गई, उन्होंने बताया कि किस तरह से किसान पारंपरिक एवं सीजनल खेती पर निर्भर ना रहकर आधुनिक कृषि तकनीक एवं कृषि उत्पादों में मूल्य संवर्धन कर अपने आपको खुशहाल एवं संपन्न बना सकता है. उन्होंने बताया कि बैंक सदैव ही कृषक हित में अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा.
किसान मेले में किसानों को महिला समूह , ट्रेक्टर ऋण एवं कृषि ऋण के अंतर्गत लाभार्थी को 3.80 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया . कार्यक्रम का समापन और अरूप रॉय, तिलदा शाखा के शाखा प्रमुख अरूप रॉय द्वारा किसान मेले में आए विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुक किसानों का आभार व्यक्त कर किया गया.
बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर क्षेत्र द्वारा किसानों से जुड़ाव के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम, 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के सातवाँ संस्करण का शुभारंभ दिनांक 11.11.2024 को किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से संपर्क के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ ज्ञान श्रृंखला एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अखिल भारतीय पहल का समापन 22.11.2024 को हो गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होगे.
इस क्रम में बैंक ने दिनांक 20.11.2024 को तिलदा विकासखंड , रायपुर जिले में वृहद किसान मेला का आयोजन किया गया. 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के कार्यक्रम (जिसमें चौपाल, किसान मेला पशु एवं किसानों के लिए स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं) आयोजित किए गए. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक गोस्वामी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जनपद पंचायत तिलदा, एवं विशिष्ट अतिथि श्री भरतकुमार चावड़ा , उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रायपुर अंचल थे .
इसके साथ-साथ श्री किसलय प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख, रायपुर क्षेत्र , श्री सिराज हाईट,अग्रणी जिला प्रबंधक और श्री अरूप रॉय, तिलदा शाखा प्रबंधक उपस्थित रहें . किसान मेले में आस पास के गांव के सरपंच सहित 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विवेक गोस्वामी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जनपद पंचायत तिलदा ने किसानों को उनकी महत्व की बातें बताते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से विशिष्ट अथिति श्री भरतकुमार चावड़ा , उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), रायपुर अंचल द्वारा सभी किसानों को फसल बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, बैंक के इतिहास और कृषकों के साथ बैंक का जुड़ाव, आधुनिक युग मे डिजिटल बैंकिंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया. क्षेत्रीय प्रमुख किसलय प्रसाद द्वारा आधुनिक खेती के बारे में विस्तृत्त जानकारी प्रदान की गई, उन्होंने बताया कि किस तरह से किसान पारंपरिक एवं सीजनल खेती पर निर्भर ना रहकर आधुनिक कृषि तकनीक एवं कृषि उत्पादों में मूल्य संवर्धन कर अपने आपको खुशहाल एवं संपन्न बना सकता है. उन्होंने बताया कि बैंक सदैव ही कृषक हित में अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा.
किसान मेले में किसानों को महिला समूह , ट्रेक्टर ऋण एवं कृषि ऋण के अंतर्गत लाभार्थी को 3.80 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया . कार्यक्रम का समापन और अरूप रॉय, तिलदा शाखा के शाखा प्रमुख अरूप रॉय द्वारा किसान मेले में आए विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुक किसानों का आभार व्यक्त कर किया गया.